जय भानुशाली से अलगाव की चर्चाओं के बीच बीमार पड़ीं माही विज, तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती – जानिए कैसी है तबीयत

टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री माही विज इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं। बीते कुछ समय से उनके और अभिनेता जय भानुशाली के रिश्ते में दरार की बातें चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के अलगाव और एलिमनी को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल चुकी हैं। इसी बीच अब माही की तबीयत बिगड़ने की वजह से उनके फैंस की चिंता और बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, उन्हें तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अचानक बिगड़ी तबीयत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माही को लगातार तेज बुखार और कमजोरी महसूस हो रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने की सलाह दी। फिलहाल डॉक्टर उनके कई मेडिकल टेस्ट कर रहे हैं। अभिनेत्री की पीआर मैनेजर अवंतिका सिन्हा ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते हुए कहा — “हां, माही को तेज बुखार है और वह काफी कमजोर महसूस कर रही हैं। उन्हें फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। अभी कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।”

सोशल मीडिया पर दी थी तबीयत की झलक

अस्पताल पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह ठंड के कपड़ों में नजर आ रही थीं और चेहरा थका हुआ दिख रहा था। उन्होंने उस पोस्ट के साथ केवल एक शब्द लिखा — “Sick” (बीमार)। उस फोटो ने ही फैंस को उनकी सेहत को लेकर चिंतित कर दिया था।

रिश्ते पर चल रही चर्चाएं

माही और जय के रिश्ते में तनाव की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं और उन्होंने तलाक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने जुलाई-अगस्त के बीच तलाक के कागजात पर साइन किए थे।

हालांकि, दोनों अपनी बेटी तारा और गोद लिए हुए दो बच्चों की को-पेरेंटिंग जारी रखे हुए हैं। माही ने कुछ समय पहले इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था — “कृपया तब तक किसी खबर पर भरोसा न करें जब तक मैं खुद कुछ न कहूं। हमारी और हमारे बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान करें। जय मेरा परिवार हैं और हमेशा रहेंगे। वह एक बहुत अच्छे पिता और इंसान हैं।”