मधुरिमा तुली टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस हैं। मधुरिमा को ‘बिग बॉस 13’ में देखा गया था। इस शो में उनके एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह भी नजर आए थे। शो में मधुरिमा ने विशाल की फ्राई पैन से पिटाई की थी, जिसके बाद उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था। फिलहाल मधुरिमा ट्रॉल्स के निशाने पर हैं। दरअसल हुआ यूं कि मधुरिमा ने एक्टर ऋतिक रोशन से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके माफी मांगी, लेकिन यूजर्स को यह बात अजीब लगी और वे एक्ट्रेस के लिए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
मधुरिमा ने पोस्ट कर लिखा, “हैलो ऋतिक, मुझे कुछ कहना है। 2 साल पहले मैं आपसे टकराई थी और मुझे लगता है कि मैं पूरी तरह से फ्रीज हो गई थी। उस दिन से मैं गिल्ट में हूं और सोच रही हूं कि आपको लगा होगा कि मैं रूड थी। आप इसके बारे में भूल भी गए होंगे लेकिन मैं आपको इस बारे में बताना चाहती हूं कि मैं फ्रीज हो गई थी। मैं ‘कहो ना प्यार है’ मूवी कि बहुत बड़ी फैन हूं। मुझे नहीं पता कि आपसे कैसे अप्रोच करूं तो मुझे लगा कि ये बेस्ट प्लेटफॉर्म है आप तक मैसेज पहुंचाने का। उम्मीद करती हूं कि आपने मुझे माफ कर दिया होगा। आपकी मधुरिमा (अभी भी फैन)।”
इस पोस्ट में मधुरिमा ने ऋतिक को टैग भी किया है। यह पोस्ट सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा, “इसे लगता है कि ऋतिक रिप्लाई करेगा। दूसरे ने लिखा, “बहुत अच्छा किया कि आपने ये कन्फेस कर लिया। बेचारा ऋतिक 2 साल से टेंशन में था। ऐसी क्या गलती हो गई जो तुमने उसे इग्नोर किया।” तीसरे ने लिखा, “दीदी सलमान खान ने करिअर खत्म कर दिया है तो ऋतिक रोशन भी कुछ नहीं कर पाएंगे।” कुछ यूजर्स इसे मधुरिमा का पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं।
फेमस फिल्ममेकर सौरव गुप्ता ने सनी पर लगाए धोखाधड़ी, जबरन वसूली व जालसाजी के आरोपपिछले साल ‘गदर 2’ से शानदार वापसी करने वाले दिग्गज एक्टर सनी देओल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फेमस फिल्ममेकर सौरव गुप्ता ने सनी के खिलाफ धोखाधड़ी, जबरन वसूली और जालसाजी के गंभीर आरोप लगाए हैं। सौरव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सनी ने साल 2016 में एक फिल्म करने के लिए मुझसे पहले ही पूरे पैसे ले लिए थे और ये वादा किया था कि वे फिल्म शुरू करेंगे, लेकिन अंत में उन्होंने फिल्म नहीं की।
‘गदर 2’ के जबरदस्त हिट होने के बाद उन्होंने उस फिल्म की शूटिंग रोक दी और फिल्म पूरी नहीं की। सौरव ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि साल 2016 में उन्होंने फिल्म के लिए लीड एक्टर के तौर पर सनी के साथ 4 करोड़ की फीस पर एक डील साइन की थी। मैंने सनी को एडवांस में 1 करोड़ रुपए दिए थे लेकिन उन्होंने मेरी फिल्म शुरू करने के बजाय पोस्टर बॉयज (2017) मूवी की शूटिंग करने का ऑप्शन चुना। वे मुझसे और पैसे मांगते रहे और अब तक मेरे 2.55 करोड़ रुपए सनी के पास हैं। उन्होंने मुझसे दूसरे डायरेक्टर को पैसे देने के लिए भी कहा था।
इसके अलावा सनी ने साल 2023 में मेरी कंपनी के साथ एक फर्जी समझौता किया था। जब हमने समझौते को पढ़ा, तो देखा कि बीच वाला पन्ना ही चेंज कर दिया गया है, जहां पर फीस की रकम 4 करोड़ को बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया था और मुनाफा 2 करोड़ कर दिया गया था। एक और फेमस फिल्ममेकर सुनील दर्शन भी उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव गुप्ता के सपोर्ट में आए और आरोप लगाया कि उन्हें भी सनी के साथ इसी मुद्दे का सामना करना पड़ा था।