माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान ने इसलिए डोनेट किए बाल, मनीषा कोइराला ने दिया यह पॉजिटिव मैसेज

90 के दशक में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे रेयान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। माधुरी ने बताया कि रेयान ने कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए बाल डोनेट किए हैं। उसने दो साल से हेयर कट नहीं कराया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि सैलून में रेयान की लंबी चोटी काटी जा रही है। माधुरी ने कैप्शन में लिखा, 'हर हीरो केप नहीं पहनता लेकिन मेरा बेटा पहनता है। नेशनल कैंसर डे के खास मौके पर मैं आप सभी के साथ कुछ शेयर करना चाहती हूं। रेयान जब भी किसी को कैंसर की कीमोथैरेपी के लिए जाते देखता है तो उसका दिल टूट जाता है।

उन सभी चीजों के साथ जो वो झेलते हैं, वो अपने बाल भी खो देते हैं। ऐसे में मेरे बेटे ने भी कैंसर सोसाइटी को बाल दान करने का फैसला किया। बतौर पेरेंट्स हम बेटे के इस फैसले से रोमांचित हो गए थे। गाइडलाइंस के मुताबिक रेयान ने दो साल तक हेयर कट नहीं लिया, ताकि वो बालों को तय लंबाई तक बढ़ा सके। वो उन लोगों की मदद करना चाहता था, जो कैंसर से जूझते हैं। आज ये उसका उस फैसले के लिए आखिरी कदम था। हमें उस पर गर्व है।


कैंसर से जंग जीतने में सफल रही हैं एक्ट्रेस मनीषा कोइराला

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने 90 के दशक में अपनी अदाकारी का जादू चलाया। मनीषा कैंसर जैसी जानलेवी बीमारी को मात देने में सफल रहीं। सात नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के मौके पर मनीषा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि यह जर्नी कितनी कठिन है और साथ ही यह मैसेज भी दिया कि इससे कैसे लड़ा जा सकता है। मनीषा ने लिखा कि इस राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर मैं उन सभी को ढेर सारा प्यार और सफलता की शुभकामनाएं देना चाहती हूं जो कैंसर के इलाज की इस कठिन यात्रा से गुजर रहे हैं। मुझे पता है कि यात्रा कठिन है, लेकिन आप उससे भी ज्यादा टफ हैं।


बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत : मनीषा

मनीषा ने आगे लिखा कि मैं उन लोगों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करना चाहती हूं जो इससे हार गए और जो यह जंग जीत गए उनके साथ इस सफलता को सेलिब्रेट करना चाहती हूं। हमें बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है और आशा से भरी सभी कहानियों को बताने और फिर से बताने की जरूरत है। आइए हम अपने और दुनिया के प्रति दयालु बनें। मैं सभी के स्वास्थ्य और भलाई के लिए प्रार्थना करती हूं। मनीषा ने उन दिनों की एक फोटो भी शेयर की है जब वे खुद कैंसर से जूझ रही थीं। साल 2012 में मनीषा को ओवेरियन कैंसर हुआ था। उन्हें 2015 में कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया।