'मालिक' की बॉक्स ऑफिस पर सुस्त चाल, एक हफ्ते में ही लाखों में सिमटी राजकुमार राव की फिल्म; जानें- 7 दिनों का कलेक्शन

राजकुमार राव ने अपने फिल्मी सफर में अब तक कई हल्के-फुल्के और मनोरंजक रोल निभाए हैं, जिनमें से स्त्री जैसी हॉरर-कॉमेडी ने तो बॉक्स ऑफिस पर इतिहास ही रच दिया था। लेकिन इस बार, उन्होंने खुद को एक नए अवतार में ढालने की हिम्मत की — एक इंटेंस एक्शन थ्रिलर मालिक के ज़रिए, जो उनके कम्फर्ट ज़ोन से बिल्कुल अलग थी। दर्शकों में इस नई कोशिश को लेकर पहले से काफी उत्सुकता थी, ट्रेलर और पोस्टर्स ने भी अच्छा बज़ बनाया। लेकिन जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में उतरी, ये उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतर सकी।

हालांकि ओपनिंग वीकेंड में मालिक ने थोड़ी राहत दी, लेकिन जैसे ही सप्ताह के बाकी दिन आए, कमाई की रफ्तार ढीली पड़ गई। दर्शकों की उम्मीदें बनी रहीं, पर टिकट खिड़की पर फिल्म थोड़ा डगमगाती नज़र आई।

‘मालिक’ ने 7वें दिन कितनी कमाई की?

राजकुमार राव के गैंगस्टर लुक को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह था और उम्मीद भी यही थी कि मालिक, बॉक्स ऑफिस की असली 'मालिक' बनकर उभरेगी। लेकिन पहले ही दिन फिल्म की कमाई थोड़ी असंतुलित रही — 3.75 करोड़ की ओपनिंग के बाद वीकेंड में जरूर थोड़ा संभली, लेकिन वीकडेज में फिल्म की कमाई एक तरह से 'स्लो मोशन' में चलने लगी।

अब तक के आंकड़े देखें तो:

पहले दिन – ₹3.75 करोड़

दूसरे दिन – ₹5.25 करोड़

तीसरे दिन – ₹5.25 करोड़

चौथे दिन – ₹1.75 करोड़

पांचवें दिन – ₹2.1 करोड़

छठे दिन – ₹1.75 करोड़

और अब सातवें दिन, सिर्फ ₹94 लाख की कमाई की है।

इस तरह कुल मिलाकर 7 दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹20.79 करोड़ पर आकर ठहर गया है।

‘मालिक’ के लिए आधा बजट भी निकालना लग रहा मुश्किल

यह बात थोड़ी चौंकाने वाली ज़रूर है कि लगभग ₹54 करोड़ की लागत से बनी फिल्म मालिक अभी तक अपने आधे बजट तक नहीं पहुंच पाई है। 39% की रिकवरी के बाद भी, अब फिल्म को 'हिट' बनने के लिए दोगुनी कमाई करनी होगी — यानी करीब ₹108 करोड़। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए, ये लक्ष्य किसी सपने से कम नहीं लगता।

नई फिल्मों से बढ़ी मालिक की मुश्किलें

अब जब सिनेमाघरों में अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा और सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय जैसी नई फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं, तो मालिक की पहले से ही धीमी कमाई पर और असर पड़ना तय है। अब दर्शकों की दिलचस्पी किस ओर जाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा — खासकर फिल्म के दूसरे वीकेंड में।

स्टारकास्ट और फिल्म की थीम

राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के साथ इस फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी, सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर जैसे प्रतिभावान कलाकार शामिल हैं। मालिक एक गैंगस्टर ड्रामा है, जो अंडरवर्ल्ड की काली गलियों से होते हुए सत्ता के शिखर तक पहुंचने की कहानी कहती है — एक आदमी की भूख, संघर्ष और जुनून को दिखाती है।