‘बिग बॉस 14’ फेम अली गोनी अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चाओं में रहते हैं। वे हाल ही कलर्स टीवी पर शुरू हुए ‘लाफ्टर शैफ्स – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में भी नजर आ रहे हैं। गोनी ने आज मंगलवार (4 जून) को चुनावी नतीजों को लेकर अपनी राय रखी जो एक शख्स को पसंद नहीं आई और उसने उन्हें गलत तरह से संबोधित किया। इस पर अली ने भी उसे करारा जवाब दे बोलती बंद करा दी।
दरअसल आज जब लोकसभा चुनाव 2024 के लिए काउंटिंग चल रही थी तो गोनी ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर इस बारे में अपनी खुशी व्यक्त की। गोनी ने लिखा, “दोनों ने 200 पार कर लिए हैं; इस बार यह एक कठिन लड़ाई होने जा रही है...जो भी जीतता है, बस हमारे देश का भला हो, जय हिंद।” यह बात एक यूजर को चुभ गई और उसने कमेंट किया, “लेकिन मुल्ले तू इतना खुश क्यों लग रहा है।” इस पर गोनी भी चुप नहीं रहे और उन्होंने नेटिजन पर पलटवार करते हुए लिखा, “क्यों ये देश तेरे बाप का है सिर्फ तू ही खुश हो सकता है? फेसलेस भाई या बहन जो भी है तू।”
बता दें कि गोनी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भदरवाह के रहने वाले हैं। गोनी को सबसे पहले ‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल में रोल निभाने के बाद प्रसिद्धि मिली। उन्होंने 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान', 'बहू हमारी रजनीकांत', 'दिल ही तो है' और 'नागिन 3' जैसे शो में भी काम किया है। गोनी ने साल 2020 में ‘BB-14’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया और वे चौथे स्थान पर रहे। शो के दौरान एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों आज भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
कंगना रनौत ने मंडी सीट से जीत के बाद जताया वोटर्स का आभारएक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए राजनीति में करिअर की शुरुआत शानदार रही। कंगना ने आज लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की। जीत के बाद कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इलेक्शन कैंपेन का पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की।”
कंगना की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गई है। कई मशहूर सितारों ने उन्हें बधाई दी है। 'रामायण' में ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने लिखा, “कंगना जी बीजेपी की सीट पर मंडी की जीत के लिए बधाई। मुझे भरोसा है कि आप अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाएंगी। परदेस फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना की फोटो शेयर कर लिखा, “बधाई हो कंगना रनौत।”
अनुपम खेर ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “प्यार कंगना। आपको इस बड़ी जीत के लिए शुभकामनाएं। आप रॉकस्टार हो। आपका सफर प्रेरणादायक है। मैं आपके और मंडी के लोगों के लिए बेहद खुश हूं। आपने साबित कर दिखाया कि फोकस और मेहनत से कुछ भी किया जा सकता है। जय हो।” पूनम पांडे ने भी कंगना को बधाई दी है।