2 News : वरुण तेज के बर्थडे पर पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने यूं की तारीफ, कुणाल ने शेयर किया ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का पोस्टर

मशहूर साउथ इंडियन एक्टर वरुण तेज आज शुक्रवार (19 जनवरी) को 34 साल के हो गए। इस मौके पर उनकी पत्नी एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी ने बहुत प्यारभरे अंदाज में विश किया। लावण्या ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की मीठी यादें साझा कीं और वरुण पर प्यार बरसाया। तस्वीरों में से एक में वरुण और लावण्या एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं और हाथ में हर्ट शेप गुब्बारे हैं। दूसरी तस्वीर में वरुण को कैमरा लेकर तस्वीरें खींचने के लिए तैयार देखा जा सकता है।

लावण्या ने कैप्शन में लिखा,''जन्मदिन मुबारक हो डियर वरुण आप एक अनोखे और सबसे अविश्वसनीय व्यक्ति हैं, जिनसे मैं अब तक मिली हूं। दूसरों से प्यार करने और उनकी देखभाल करने की आपकी क्षमता वास्तव में प्रेरणादायक है! चमकते रहो।” वरुण ने पिछले साल 1 नवंबर को अपने करीबियों के बीच इटली के टस्कनी में मंगेतर लावण्या संग शादी रचाई थी।

इस बीच, वरुण के बर्थडे पर उनकी आगामी फिल्म 'मटका' के निर्माताओं ने उनका पहला लुक भी साझा किया। वरुण ने भी अपने एक्स (ट्विटर) पर 'मटका' का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, “यह धमाका होने वाला है! वादा कर रहा हूं!” फिल्म का निर्देशन करुणा कुमार ने किया है। 'मटका' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में नोरा फतेही और मीनाक्षी चौधरी भी हैं।

‘मडगांव एक्सप्रेस’ के साथ डायरेक्टर के रूप में डेब्यू कर रहे हैं कुणाल खेमू

एक्ट्रेस सोहा अली खान के पति एक्टर कुणाल खेमू डायरेक्टर के रूप में 'मडगांव एक्सप्रेस' के साथ डेब्यू कर रहे हैं। इसकी कहानी भी कुणाल ने ही लिखी है। निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म में नोरा फतेही, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा के अहम किरदार हैं। कुणाल ने आज शुक्रवार (19 जनवरी) को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया।

कुणाल ने पोस्टर शेयर करने के साथ लिखा, “यात्री कृपया ध्यान दें। 3 दोस्तों के साथ क्या घटने वाला है, ये आपको दिखाने के लिए गाड़ी प्लेटफॉर्म या सिनेमाघरों के लिए तैयार है। 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में 'मडगांव एक्सप्रेस' के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित और रोमांचित हूं।”

गौरतलब है कि यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो तीन दोस्तों की एक अतरंगी रोड ट्रिप पर आधारित होगी। फिल्म की टैगलाइन, “बचपन के सपने…लग गए अपने” फिल्म के सार को दर्शाती है। कुणाल ने बाल कलाकार के रूप में करिअर शुरू किया था। इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।