Labubu doll आजकल सिर्फ एक ट्रेंडिंग खिलौना नहीं रह गई है, बल्कि सेलेब्रिटी वर्ल्ड में एक सनसनी बन चुकी है। उर्वशी रौतेला, करीना कपूर, अनन्या पांडे और शरवरी वाघ जैसे कई स्टार्स इस रहस्यमयी डॉल के साथ पब्लिक में नजर आ चुके हैं। इस डॉल को लेकर दुनियाभर में खूब बातें हो रही हैं। लेकिन अब एक ऐसा दावा सामने आया है जिसने हर किसी को सोच में डाल दिया है।
दरअसल, हाल ही में पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने Labubu doll को डरावना और दुर्भाग्य लाने वाला बताया है। उन्होंने खुलकर कहा है कि ये डॉल इंसान की ज़िंदगी में विपत्तियां ला सकती है। उनके इस बयान ने जहां उनके फैंस को हैरान किया है, वहीं डॉल खरीदने वालों में भी चिंता की लहर दौड़ गई है।
वीडियो में अर्चना ने कहा, मेरी एक रिश्तेदार की दोस्त ने Labubu doll खरीदी थी। उसके बाद जैसे उसके जीवन में हर चीज उलट-पुलट हो गई। शादी जो तय हो चुकी थी, अचानक टूट गई। डॉल लाने के अगले ही दिन उसके पापा की मौत हो गई। ये सब इतना अचानक और दुखद था कि मैं और मेरी दोस्त भी हैरान रह गए। हमने ठान लिया कि हम ये डॉल कभी नहीं लाएंगे और लोगों से भी निवेदन किया कि इससे दूर रहें। ये डॉल कोई खिलौना नहीं, एक मुसीबत है। ज़िंदगी बर्बाद हो सकती है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे अंधविश्वास कह रहे हैं तो कुछ इसे सच मानकर डरे हुए हैं।
आपको बता दें कि Labubu एक फिक्शनल कैरेक्टर है जिसे 2015 में हांग कांग के आर्टिस्ट कासेंग लुआंग ने डिज़ाइन किया था। इसकी प्रेरणा नॉर्डिक लोक कथाओं से ली गई है। इसका लुक जितना मासूम और आकर्षक है, उतना ही डरावना भी बताया जाता है। यही वजह है कि लोग इसे लेकर उत्सुक भी हैं और डरे हुए भी।
इस डॉल को लोकप्रिय बनाने में चीनी कंपनी Pop Mart का अहम योगदान है। 2019 से इसे ‘ब्लाइंड बॉक्स’ फॉर्मेट में बेचा जाता है—यानी डिब्बे में क्या मिलेगा, ये किसी को नहीं पता। यही इसकी रहस्यात्मकता को और बढ़ा देता है।