2 News : कुशा की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री, तस्वीरें देख लगीं अटकलें, सुनैना ने दी पिता राकेश रोशन की हेल्थ अपडेट

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। उनकी लेटेस्ट पोस्ट से डेटिंग की चर्चा तेज हो गई है। कुशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिस्ट्रीमैन के साथ कुछ रोमांटिक पिक्चर्स शेयर की है। हालांकि इनमें मिस्ट्रीमैन का चेहरा दिखाई नहीं दिया। वह मिस्ट्रीमैन की बांहों में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देख लग रहा है कि कुशा की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है। सोशल मीडिया पर ये फोटो धूम मचा रही हैं। फैंस कमेंट कर कुशा के प्यार के बारे में जानना चाह रहे हैं।

फोटो में कुशा उस शख्स को हग करती, हाथों में हाथ डाले और मुस्कुराती नजर आ रही हैं। कुशा ने कैप्शन में लिखा, “ये सब पोज तब के लिए जब आप उसे रिवील करना चाहते हों। ‘अंडरनीट’ का नया कैंपेन, प्यार में महिलाएं गिडी, कॉर्नी और बॉर्डरलाइन क्रिंज लेकिन क्यूट, खिलखिलाती और प्यार की भावना। महिलाएं जब प्यार में होती हैं तो बहुत ज्यादा दिलचस्प बन जाती हैं। लव और सॉफ्ट लॉन्च की स्पिरिट में यहां पर कुछ पोज हैं जो आपको अपने प्यार को ग्रिड में लॉन्च करने में मदद करेंगे क्योंकि अब बॉयफ्रेंड रिवील एक चीज बन चुकी है।”

वैसे बता दें ये तस्वीरें कुशा के एक एड कैंपेन का हिस्सा हैं। वो किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। उन्होंने रोमांटिक पिक्चर्स एक एड कैंपेन के तहत शेयर किया है। हालांकि इसके बावजूद अटकलों का बाजार गरम है और लोग सोच रहे हैं कि शायद कुशा उनके साथ डेट कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2017 में कुशा ने जोरावर सिंह अहलूवालिया संग शादी की थी, लेकिन 2023 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद उनका नाम अर्जुन कपूर के साथ भी जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने सारी अफवाहों को झूठा करार दिया।

डायरेक्टर राकेश रोशन को अचानक कराना पड़ा था अस्पताल में भर्ती

मशहूर एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन (75) को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि उन्हें अचानक मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर से फैंस चिंतित हो गए थे। बाद में राकेश की बेटी सुनैना रोशन ने पिता की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें एंजियोप्लास्टी की वजह से एडमिट कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 जुलाई को राकेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस वजह से उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

डॉक्टर ने उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया था। अब राकेश की तबीयत में पहले से सुधार है और वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। सुनैना ने अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता को ICU से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पापा की एंजियोप्लास्टी की गई थी। अब वह ठीक हो रहे हैं और टेंशन वाली बात नहीं है। वे डॉक्टर की निगरानी में हैं और रेस्ट कर रहे हैं। राकेश के साथ अस्पताल में उनकी पत्नी पिंकी रोशन, बेटे ऋतिक रोशन और बेटी सुनैना के अलावा ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले राकेश ने कहा था कि वे कृष सीक्वल का डायरेक्शन नहीं करेंगे। ऋतिक यह जिम्मा संभालेंगे। ऋतिक ‘वॉर 2’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी अहम किरदार में हैं। ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।