एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट की शादी का एक साल पूरा हो गया है। शनिवार (15 मार्च) को पहली मैरिज एनिवर्सरी पर कृति ने पुलकित के साथ बहुत खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। कृति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हमारी शादी बहुत भावुक थी, लेकिन उसके बाद से जिंदगी किसी पार्टी से कम नहीं रही! हमें पहला जन्मदिन मुबारक!” वीडियो में शादी के जश्न की खूबसूरत तस्वीरों का ढेर सारा कलेक्शन है।
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल ने कमेंट सेक्शन में इस जोड़े को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी।” इसके साथ ही अभिनेत्री एलनाज नोरौजी ने भी दिल वाला इमोटिकॉन पोस्ट करके दोनों को शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि कृति और पुलकित की शादी हरियाणा के मानेसर शहर में हुई थी। इस खास मौके पर कृति ने गुलाबी रंग के सीक्विन वाला लहंगा पहना था, जबकि पुलकित ने मिंट ग्रीन रंग की शेरवानी पहनी थी। शादी एक भव्य समारोह था, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने चार चांद लगाए।
कृति और पुलकित की पहली मुलाकात साल 2018 की फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के सेट पर हुई थी। उन्होंने साल 2019 में डेटिंग शुरू की। जब दोनों 'पागलपंती' की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी नजदीकियां और बढ़ गईं। कृति जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'राणा नायडू' के दूसरे भाग में नजर आएंगी। इसमें राणा दग्गुबती, वेंकटेश दग्गुबती, सुरवीन चावला, और अर्जुन रामपाल भी हैं। दूसरी तरफ ‘फुकरे’ फेम पुलकित 'ग्लोरी' नाम की वेब सीरीज में दिव्येंदु और सुविन्दर विक्की के साथ काम करते दिखेंगे।
देब मुखर्जी का 14 मार्च को हो गया था निधन, काजोल ने शेयर की इमोशनल पोस्टफिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और एक्ट्रेस काजोल के चाचा देब मुखर्जी का 14 मार्च को निधन हो गया। देब 83 वर्ष के थे। फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे और कइयों ने सोशल मीडिया के जरिए देब के निधन पर दुख जाहिर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। काजोल भी इससे बुरी तरह टूट गई हैं। काजोल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए देब के निधन पर दुख जाहिर किया। उनकी चाचा के साथ काफी मजबूत बोंडिंग थी।
काजोल ने देब के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। इसमें उन्हें एक पंडाल में चाचा के साथ देखा जा सकता है। काजोल ने कैप्शन में लिखा, “परंपरा कहती है कि हर दुर्गा पूजा पर हम साथ में तस्वीरें खिंचवाते थे। जब हम सभी सज-धजकर तैयार होते थे और अच्छे दिखते थे। मैं अभी भी उनके बिना दुनिया के बारे में सोचकर खुद को ढालने की कोशिश कर रही हूं। मेरे द्वारा अब तक देखे गए सबसे बेहतरीन लोगों में से एक। शांति से आराम करें। मैं आपको प्यार करती रहूंगी और हमेशा याद करूंगी।
हर दिन आपकी कमी खलेगी। देब के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे उनके अंतिम दर्शक के लिए पहुंचे। मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ। अयान के खास दोस्त एक्टर रणबीर कपूर ने भी देब की अर्थी को कंधा दिया। देब ने 60 के दशक में 'तू ही मेरी जिंदगी' और 'अभिनय' जैसी फिल्मों से करिअर की शुरुआत की थी।