2 News : पुलकित-कृति की शादी का कार्ड हो रहा वायरल, प्री-वेडिंग फंक्शन की इस फोटो पर भड़कीं अरशद की पत्नी

एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट कई दिनों से अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं। पहले कहा जा रहा था कि वे फरवरी में विवाह बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब सोशल मीडिया पर उनकी शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एनिमेटेड वेडिंग कार्ड में लिखा है, “अपने स्क्वाड के साथ जश्न मनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। पुलकित और कृति को प्यार।”

शादी के कार्ड की बात करें तो इसमें दो लोग चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसमें कृति और पुलकित का ही एनिमेटेड कैरेक्टर नजर आ रहा है। कार्ड में घर के बालकनी के व्यू की झलक है जिसमें पुलकित हाथ में गिटार लिए बालकनी में बैठे हुए हैं और उनके साथ कृति भी म्यूजिक का आनंद लेती दिख रही हैं। उनके आस-पास उनके डॉग्स भी बैठे दिख रहे हैं। बता दें कि पिछले 5 साल से पुलकित और कृति रिलेशनशिप में हैं। दोनों जल्द ही शादी के रिश्ते पर मोहर लगाने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल की सगाई हो गई है। हाल ही में उनकी अंतरंग रोका सेरेमनी रखी गई थी। कपल के 13 मार्च को शादी करने की उम्मीद है। पिछले साल से दोनों जोर-शोर से शादी की तैयारियों में जुटे हैं। वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) पर कृति ने एक पोस्ट शेयर कर संकेत दिया था कि वे मार्च में शादी करने जा रहे हैं। कृति ने पुलकित के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “आइए हाथ में हाथ डालकर एक साथ मार्च में चलें।” कुछ समय पहले सामने आई फोटो में कपल रिंग फ्लॉन्ट करता दिखा था। दोनों के प्यार की शुरुआत फिल्म 'पागलपंती' के दौरान हुई थी।

अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से जताई नाराजगी

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के फंक्शन 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुए। इसमें देश-दुनिया की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान वहां की कई फोटो और वीडियो वायरल हुए। अब ऐसी ही एक फोटो को देखकर एक्टर अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरेट्टी को काफी बुरा लगा।

उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका की फोटो पर रिएक्ट किया है जिसमें वह एक हाथी के पास में खड़े होकर पोज दे रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन की इस फोटो को देखकर मैं दुखी हूं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी भी जानवर के साथ होना चाहिए।

खासकर उन जानवरों के साथ जिन्हें रेस्क्यू किया हो या जो रिहैबिलिट हों। बहुत ही दिल तोड़ देने वाला है कि इस हाथी को एक प्रॉप की तरह खड़ा किया है जहां इतना शोर और लोग हैं।” बता दें जामनगर में अंबानी परिवार द्वारा बनाए गए वनतारा में हाथियों को रेस्क्यू कर लाया गया है। इन हाथियों का खास ख्याल रखने का दावा भी किया जा रहा है।