अजय देवगन और तब्बू की मच अवेटेड फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ शुक्रवार (2 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर लंबे समय से हाइफ क्रिएट की जा रही थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत काफी कमजोर रही। हालांकि अजय और तब्बू की जोड़ी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है और दोनों कई फिल्में साथ कर चुके हैं, लेकिन इस बार लगता है कि उनका जादू नहीं चल पाया। फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। बजट के हिसाब से देखा जाए तो इसका कलेक्शन काफी कम रहा।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने मात्र 2 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए के करीब बताया जा रहा है। जानकारों का मानना था कि फिल्म को करीब 5-6 करोड़ रुपए की ओपनिंग तो मिलनी चाहिए थी। माना जा रहा है कि वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर फिल्म की कमाई में सुधार होगा। खास बात ये है कि अजय की इससे पहले इस साल आई दो फिल्मों ने पहले दिन इसकी तुलना में कहीं अच्छा बिजनेस किया था।
अजय की माधवन के साथ आई फिल्म ‘शैतान’ को तो बहुत अच्छा रिस्पोंस मिला था। इसने ओपनिंग डे पर 14.75 करोड़ रुपए बटोरे थे। फिल्म ने ओवरऑल 200 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। इसके बाद फुटबॉल पर आधारित अजय की फिल्म ‘मैदान’ ने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपए जुटाए थे। हालांकि बाद में फिल्म बैठ गई थी। ‘औरों में कहां दम था’ का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। इसमें जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर, शांतनु महेश्वरी जैसे सितारों ने भी काम किया है।
रिलीज से पहले ‘उलझ’ को लेकर था अच्छा-खासा बजजान्हवी कपूर की स्पाई-थ्रिलर मूवी ‘उलझ’ को बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब रिस्पॉन्स मिला। बहुत कम कमाई के साथ फिल्म का खाता खुला। वैसे रिलीज से पहले ‘उलझ’ को लेकर अच्छा-खासा बज था, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘उलझ’ ने देशभर में 2 अगस्त को पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ की कमाई की। फिल्म में जान्हवी के साथ आदिल हुसैन, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू जैसे सितारों ने अहम किरदारों को निभाया है।
फिल्म का डायरेक्शन सुधांशू सरिया ने किया है। फिल्म एक युवा आईएफएस ऑफिसर के बारे में है, जिसे देशभक्ति परिवार की विरासत में मिलती है। इस बीच वह कई साजिशों में फंस जाती है। जान्हवी इससे पहले फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में राजकुमार राव के साथ दिखाई दी थीं। इस फिल्म ने अपने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
वहीं, जान्हवी की फिल्म ‘रूही’ और ‘धड़क’ ने भी थिएटर रिलीज के पहले दिन अच्छा परफॉर्म किया था। जान्हवी ‘उलझ’ के बाद ‘देवारा पार्ट 1’ में नजर आएंगी। इस फिल्म से वह तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करेंगी। फिल्म में जान्हवी के साथ जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान नजर आएंगे। कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।