करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ पिछले कई दिनों से चर्चाओं में थी। फिल्म शुक्रवार (13 सितंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। करीना की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इसने फिल्ममेकर्स को काफी निराश किया है। यह मिस्ट्री-थिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडी नजर आ रही है। पहले दिन से ही फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है। इसकी शुरुआत काफी फीकी रही। इसे ऑडियंस का कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। पहले दिन के कलेक्शन से ही लग गया कि यह मूवी लंबी रेस का घोड़ा साबित नहीं होगी।
वीकेंड (शनिवार-रविवार) को भी यह कमाल नहीं कर पाई। पहले दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपए कमाए। दूसरे दिन यह आंकड़ा 1.95 करोड़ रुपए रहा। इसकी तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 15 सितंबर को 2.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसकी 3 दिन में कुल कमाई 5.30 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म कुल 40 करोड़ के बजट में तैयार की गई है।
हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इनवेस्टीगेशन ड्रामा पर बेस्ड है। इस मूवी में करीना ने ब्रिटिश भारतीय जासूस जसमीत भामरा का किरदार निभाया है जिसके बच्चे की मौत हो जाती है और फिर उसे 10 साल के एक बच्चे की हत्या की जांच करने का केस मिलता है। पहली बार इस मूवी में करीना ने सह-निर्माता के तौर पर भी काम किया है। इससे पहले इसी साल आई करीना की फिल्म ‘क्रू’ ने अच्छा बिजनेस किया था। इसमें उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी थीं।
5 सितंबर को रिलीज हुई थी थलापति विजय की फिल्म GOATसाउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। दूसरे संडे भी GOAT ने शानदार कलेक्शन किया। इस एक्शन थ्रिलर को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले लेकिन थिएटर्स में इसे दर्शकों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया। फिल्म ने 44 करोड़ से ओपनिंग की थी और इसके पहले हफ्ते की कमाई 178 करोड़ रही।
अब रिलीज के 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। फिल्म ने रविवार को 14.25 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही यह 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई। इसकी कुल कमाई 212.50 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म में प्रभु देवा, जयराम, योगी बाबू, स्नेहा, प्रशांत, मोहन, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, लैला, वैभव रेड्डी, और अरविंद आकाश की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं।
इसका डायरेक्शन वेंकट प्रभु ने किया है। इस फिल्म को बनाने में 400 करोड़ रुपए का खर्च आया है। हाल ही थलापति की अंतिम फिल्म ‘थलापति 69’ की अनाउंसमेंट हो गई है। थलापति एक्टिंग को विराम देकर जल्द ही राजनीतिक पारी शुरू करने वाले हैं।