रणदीप की फिल्म का पहले दिन ऐसा हाल तो आगे क्या होगा? ‘मडगांव एक्सप्रेस’ और ‘योद्धा’ की कमाई भी जानें

एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी मचअवेटेड फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का जमकर प्रमोशन कर रहे थे। उन्होंने हाल ही सोशल मीडिया अकाउंट पर जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वाली फोटो भी दिखाई थी, जिसमें वे हड्डियों के ढांचे के रूप में नजर आ रहे थे। लोग उनका यह रूप देख चौंक गए और उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। रणदीप ने किरदार में जान डालने के लिए 26 किलो वजन भी घटाया था। बहरहाल फिल्म शुक्रवार (22 मार्च) को सिनेमाघरों में पहुंच गई।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत काफी खराब रही। फिल्म पूरे दिन दर्शकों के लिए तरसती नजर आई। पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने मात्र 1.15 करोड़ रुपए कमाए। हालांकि क्रिटिक्स की तरफ से इस मूवी को अच्छा रिस्पोंस मिला है। माना जा रहा है कि वीकेंड (शनिवार-रविवार) को इसकी परफोरमेंस में सुधार होगा।

रणदीप ने इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखा है। इस बायोपिक में रणदीप क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के रोल में हैं। ‘बिग बॉस 17’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने उनकी पत्नी यमुनाबाई सावरकर का किरदार निभाया है। फिल्म करीब 20 से 25 करोड़ में बनी है।

कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की रफ्तार भी काफी धीमी

शुक्रवार को ही सिनेमाघरों में एक और फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' भी रिलीज हुई। इसने ओपनिंग डे पर रणदीप की फिल्म से कुछ बेहतर कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह एक्टर कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

इसमें दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, नोरा फतेही और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। अब देखना होगा कि फिल्म वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करती है। बता दें कि 'मडगांव एक्सप्रेस' में कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। कहानी बचपन के तीन दोस्तों पर आधारित है जो गोवा जाकर ऐश करने का सपना देखते हैं और इसे पूरा करने के लिए निकल पड़ते हैं।

इस बीच वे एक बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं। तीनों पर कोकीन तस्करी का आरोप लगता है जिसके बाद वे खुद को इससे बचाने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अब तक 26.25 करोड़ रुपए कमा चुकी है। 15 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने 8वें दिन 22 मार्च को 1 करोड़ रुपए कमाए।