अजय-माधवन की ‘शैतान’ ने पहले दिन की जबरदस्त कमाई, ‘लापता लेडीज’ और ‘आर्टिकल 370’ का कलेक्शन भी जानें

अजय देवगन, आर माधवन और साउथ इंडियन एक्ट्रेस ज्योतिका की हॉरर ड्रामा मूवी ‘शैतान’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म शुक्रवार (8 मार्च) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पोंस मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन भारत में 14.50 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही। इसने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अजय की ही ‘भोला’ और आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

‘भोला’ ने 11.20 करोड़ रुपए और ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 10.69 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत की थी। माना जा रहा है कि ‘शैतान’ अगले दो दिन यानी वीकेंड पर और भी शानदार कमाई कर सकती है। फिल्म के लिए 1.76 लाख टिकटों की प्री सेल हुई थी और इसने एडवांस बुकिंग में ही 4.14 करोड़ कमा लिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘शैतान’ का बजट 60 से 65 करोड़ रुपए है।

फिल्म में सदाबहार हीरो अजय की एक्टिंग की तो तारीफ हो ही रही है लेकिन माधवन ने खौफनाक रूप से सारी लाइमलाइट बटोर ली। जानकी बोडीवाला ने भी दमदार एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा। इसके डायरेक्टर विकास बहल हैं। यह गुजराती फिल्म वश की हिंदी रीमेक है।

किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ 8 दिन में भारत में कमा चुकी है...

आमिर खान की एक्स-वाइफ और डायरेक्टर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च को रिलीज हो गई थी। इसे क्रिटिक से बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन फैंस ने इसमें कम ही दिलचस्पी दिखाई। फिल्म ने 8वें दिन शुक्रवार (8 मार्च) को 65 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इससे साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 6 करोड़ रुपए हो गया है।

फिल्म ने पहले दिन 75 लाख, दूसरे दिन 1.45 करोड़, तीसरे दिन 1.7 करोड़, चौथे दिन 38 लाख, पांचवें दिन 55 लाख, छठे दिन 50 लाख और सातवें दिन 55 लाख रुपए कमाए थे। किरण इस फिल्म से 14 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रही हैं। इसके पहले उन्होंने ‘धोबी घाट’ बनाई थी। एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' की रिलीज का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है।

23 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म पॉलिटिकल ड्रामा है। इसने दमदार कलेक्शन कर अपने बजट से ज्यादा कमाई कर डाली। फिल्म के कलेक्शन में उतार-चढ़ान देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को इसने 1.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म का घरेलू कलेक्शन 59.55 करोड़ हो गया है।