सिनेमाघरों में रविवार को भी चमत्कार नहीं कर सकी ‘मैं अटल हूं’, जानें-इन 4 फिल्मों का भी रिपोर्ट कार्ड

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में एक्टर पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल निभाया है। बेशक उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस तरह से नहीं चमक रही जैसी उम्मीद की जा रही थी। ‘मैं अटल हूं’ के कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने मात्र 1.15 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत की।

इसके बाद शनिवार को फिल्म ने थोड़ा सुधार करते हुए 1.80 करोड़ रुपए कमाए। माना जा रहा था कि तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म को छुट्टी का तगड़ा फायदा मिलेगा, लेकिन फैंस ने ज्यादा प्यार नहीं दिखाया। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 21 जनवरी को फिल्म ने 2.40 करोड़ रुपए कमाए, जो थोड़ा सा ही सुधार है। इसकी कुल कमाई 5.35 करोड़ रुपए हो गई है। कमाई के नजरिये से किसी भी फिल्म के लिए शुरुआती 3-4 दिन ही महत्वपूर्ण होते हैं। आम तौर पर इसके बाद कमाई में लगातार गिरावट आती है।

ऐसे में लग रहा है कि ‘मैं अटल हूं’ का सफर जल्द ही खत्म हो जाएगा। इस बीच श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ दौड़ में बनी हुई है। यह क्राइम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे भी क्रिटिक्स ने सराहा। कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक भारत में 17 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। पहले दिन 2.45 करोड़ रुपए से शुरुआत करने वाली यह मूवी रविवार को यानी 10वें दिन 1.10 करोड़ रुपए जुटाने में सफल रही।

दर्शकों के बीच 10वें दिन भी कायम रहा तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ का क्रेज

साउथ इंडियन स्टार तेजा सज्जा स्टारर 'हनुमान' कमाई के मामले में शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी 'हनुमान' से दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसके साथ सिनेमाघरों में चल रही फिल्मों के मुकाबले यह सब पर भारी पड़ रही है। इस फिल्म ने दक्षिण ही नहीं बल्कि हिंदी पट्टी के दर्शकों का दिल भी जीत लिया है।

12 जनवरी को रिलीज हुई 'हनुमान' ने रविवार को 10वें दिन 16.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी के साथ अब तक इसने 130.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। एक और साउथ इंडियन एक्टर महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर शुरू से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। महेश बाबू ने इस फिल्म से करीब 2 साल बाद पर्दे पर अपनी वापसी की है।

फिल्म ने रविवार को 3.50 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ ही 'गुंटूर कारम' ने अब तक भारत में 117.80 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। अरुण माथेश्वरन की डायरेक्ट की गई धनुष स्टारर फिल्म 'कैप्टन मिलर' ने रविवार को 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म का भारत में 43.47 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 95.19 करोड़ रुपए हो गया है।