नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने इस समय देश-विदेश में तूफान मचाया हुआ है। इसका बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। हालांकि इसकी कमाई की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। वीकेंड के मुकाबले सोमवार और मंगलवार को कलेक्शन में गिरावट देखी गई। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने छठे दिन मंगलवार (2 जुलाई) को भारत में 27.85 करोड़ रुपए जुटाए।
इसने तेलुगु में 11.2 करोड़, तमिल में 1.2 करोड़, हिंदी में 14 करोड़, कन्नड़ में 0.25 करोड़ और मलयालम में 1.2 करोड़ कमाए। बता दें कि फिल्म ने 2024 के छठे दिन का हाईएस्ट कलेक्शन का रिकॉर्ड दर्ज किया है। अब भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 371 करोड़ रुपए हो गया है। गुरुवार (27 जून) को 5 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ रुपए के साथ धमाल मचाया था।
दूसरे दिन यह आंकड़ा 59.3 करोड़, तीसरे दिन 66.2 करोड़, चौथे दिन 88.20 करोड़ और पांचवें दिन सोमवार को 34.6 करोड़ रुपए रहा। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी की अहम भूमिका है। इसके अलावा कई बड़े स्टार्स कैमियो रोल में दिखे। 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 8500 स्क्रीन पर रिलीज की गई है।
इस बीच कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' की कमाई के 19वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। इसने तीसरे मंगलवार को 45 लाख रुपए का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 59.55 करोड़ रुपए हो गया है। इसी तरह शरवरी वाघ व अभय वर्मा की ‘मुंज्या' ने रिलीज के 25वें दिन मंगलवार को 55 लाख रुपए कमाए, जिसके बाद इसका कलेक्शन 96 करोड़ रुपए हो गया है।
‘कल्कि’ फिल्म देखने के बाद रणवीर सिंह ने यूं की कलाकारों की तारीफएक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी के साथ-साथ हालिया रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। दीपिका मंगलवार (2 जुलाई) को पति रणवीर सिंह और उनकी फैमिली के साथ देर रात मूवी देखने गईं। इस दौरान दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा था। दीपिका और रणवीर के साथ में क्लिक किए गए वीडियो और फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
दीपिका बैगी कपड़े पहने हुए बेबी बंप को छुपाती नजर आईं। इस दौरान रणवीर की मां अंजू भवनानी और बहन रितिका भवनानी भी साथ थीं। रणवीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘कल्कि’ का पोस्टर शेयर करते हुए तारीफ की। उन्होंने लिखा, “कल्कि 2898 AD एक ग्रैंड सिनेमैटिक है। यही तो बड़े पर्दे का सिनेमा है। टेक्निक एग्जीक्यूशन में बेमिसाल लेवल की फाइननेस। इंडियन सिनेमा में सबसे बेस्ट, नागी सर और पूरी टीम को बधाई।
रणवीर ने प्रभास और कमल हासन दोनों को “रिबेल स्टार रॉक” कहा और लिखा, “उलगनायगन हमेशा से बेस्ट हैं।” इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “अगर आप मेरी तरह अमिताभ बच्चन के डाई-हार्ड फैन हैं, तो आप इसे मिस नहीं कर सकते। मेरी बेबी दीपिका पादुकोण ने अपनी उपस्थिति से हर पल को बेहतर बनाया है। छू लेने वाली ऐसी कविता, ऐसी पावर, तुम्हारा किसी से कोई मुकाबला ही नहीं है। आई लव यू।”