‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने दूसरे दिन भी किया निराश, ‘नाम’ का काम तमाम, इन 2 फिल्मों की कमाई भी देख लें

एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ शुक्रवार (22 नवंबर) को रिलीज हुई। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर खूब चर्चा थी और माना जा रहा था कि सिनेमाघरों में इसे अच्छा रिस्पोंस मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभिषेक ने फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया। वे हाल ही अपने पिता अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में भी डायरेक्टर शूजित सरकार के साथ फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे। हालांकि इससे कोई खास फायदा नहीं हुआ।

फिल्म ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत के साथ सिर्फ 25 लाख रुपए ही कमाए, जो बहुत निराशाजनक प्रदर्शन रहा। दूसरे दिन कमाई में थोड़ा सुधार देखने को मिला। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने शनिवार (23 नवंबर) को 44 लाख रुपए बटोरे। इसकी कुल कमाई 69 लाख रुपए हो गई है। मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड के अंतिम दिन रविवार को यह बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन करेगी। वैसे इस फिल्म को अभिषेक के करिअर की बेस्ट फिल्मों में से एक बताया जा रहा है।

फिल्म एनआरआई ‘अर्जुन सेन’ की कहानी दिखाती है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है लेकिन वो हार नहीं मानता। वह पूरी दिलेरी के साथ लड़ाई लड़ता है। फिल्म में एक्ट्रेस अहिल्या बामरू भी अहम रोल अदा कर रही हैं। इस बीच, अजय देवगन की फिल्म ‘नाम’ 20 सालों के लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में आई है। फिल्म की शूटिंग 2004 में ही पूरी हो गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे रिलीज नहीं किया गया था। इसका कोई प्रमोशन नहीं किया गया।

हालांकि ट्रेलर जरूर रिलीज हुआ था। फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 लाख रुपए के करीब कलेक्शन किया। दूसरे दिन शनिवार को यह आंकड़ा 5 लाख रुपए ही रहा। फिल्म में अजय के साथ भूमिका चावला और समीरा रेड्डी भी हैं। इसके डायरेक्टर अनीस बज्मी हैं।

विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई में देखने को मिल रहा सुधार

अब हम नजर डालते हैं 15 नवंबर को रिलीज हुई मूवी 'द साबरमती रिपोर्ट' की। टैक्स फ्री होने के बाद से यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इसे हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। फिल्म ने शनिवार को 2.6 करोड़ रुपए बटोरे। इसका कुल कलेक्शन 15.5 करोड़ रुपए हो चुका है। फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 11.5 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाले थे।यह फिल्म कम बजट में बनी थी और केवल 600 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। इसमें विक्रांत मैसी की एक्टिंग की तारीफ हो रही है।

दूसरी तरफ 'कंगुवा' को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ा है। भारी उम्मीदों के बावजूद यह 100 करोड़ के लक्ष्य से पीछे रह गई। फिल्म ने पहले दिन घरेलू स्तर पर 24 करोड़ की शानदार कमाई के साथ शुरुआत की थी, लेकिन बाद में तेजी से गिरावट देखने को मिली। दसवें दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई 1.1 करोड़ रुपए ही रह गई। फिल्म की भारत में टोटल कमाई 66.21 करोड़ पहुंच गई है, जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 98.5 करोड़ है। फिल्म में साउथ इंडियन स्टार सूर्या के साथ बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी हैं।