जारी है ‘गदर 2’ का तूफान, 3 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार, ‘ओएमजी 2’ और ‘जेलर’ की कमाई भी जानें

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान जारी है। फिल्म ने कमाई के मामले में गदर मचाया हुआ है। फिल्म के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं। ऐसे में अब मूवी ने पहले वीकेंड पर कमाल ही कर दिया है। फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों के अंदर कुल 133 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म की पहले दिन की कमाई 40 करोड़ रुपए थी।

दूसरे दिन 43.08 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया। तीसने दिन यानी रविवार को फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है। जारी आकंड़ों के मुताबिक फिल्म ने 52 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। कमाल की बात ये है कि 22 साल बाद भी फिल्म का वही जलवा बरकरार है, जो साल 2001 में था जब ‘गदर’ रिलीज हुई थी। फिल्म में ‘तारा सिंह’ (सनी) के जबरदस्त तेवर हैं।

साथ में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर व मनीष वाधवा भी फैंस का दिल जीत रहे हैं। फिल्म का फ्लेवर देशभक्ति से भरा है, ऐसे में यह अभी दो दिन और यानी 15 अगस्त तक नए झंडे गाड़ सकती है। उधर, ‘गदर 2’ के साथ ही रिलीज हुई ‘ओएमजी 2’ काफी पीछे रह गई।

हालांकि अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के अभिनय से सजी इस फिल्म को अलग विषय होने से सराहना तो मिल रही है, लेकिन ‘गदर 2’ जितना प्यार नहीं मिल रहा। फिल्म अभी 50 करोड़ तक भी नहीं पहुंची। इसने पहले दिन 10.26 करोड़, दूसरे दिन 15 करोड़ और रविवार को 17 करोड़ रुपए कमाए। इसका टोटल कलेक्शन 43.6 करोड़ रुपए ही हुआ है।

रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के लिए भी फैंस की जबरदस्त दीवानगी

रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 220 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने 4 दिन में भारत में 146.40 करोड़ का रिकॉर्ड बिजनेस किया है। जेलर ने पहले दिन 48.35 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़ और ट्रेड एग्रीगेटर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन रविवार को 38 करोड़ रुपए की कमाई की।

नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित, 'जेलर' एक कमर्शियल एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें रजनीकांत टाइगर मुथुवेल पांडियन की भूमिका में हैं। फिल्म में विनायकन, राम्या कृष्णन और वसंत रवि भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने धमाकेदार कैमियो किया है।

सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित 'जेलर' का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। सिनेमैटोग्राफर विजय कार्तिक कन्नन ने की है। इस हफ्ते चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ भी दर्शकों के सामने आई थी लेकिन ‘जेलर’ की आंधी में यह बह गई।