‘डंकी’ का फैंस के सिर से उतरता जा रहा है खुमार, ‘सालार’ की पकड़ भी पड़ रही ढीली, देखें इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसे क्रिसमस वीक का फायदा भी मिला और इसने पहले हफ्ते में अच्छी कमाई की। हालांकि बाद में फैंस पर इसका जादू कम होने लगा। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख कोई भी यह बात जान सकता है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 16वें दिन शुक्रवार (5 जनवरी) को भारत मंं मात्र 2.20 करोड़ रुपए कमाए।

अब फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 208.2 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में 200 करोड़ के स्पेशल क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 160.22 करोड़ कमाए और दूसरे हफ्ते में 46.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया। दूसरी ओर इसे वर्ल्डवाइड 4 जनवरी तक 422.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज हुई शाहरुख की दो फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ की जैसे सुपरहिट नहीं रही।

उनमें शाहरुख का एक्शन अवतार देखने को मिला था, जबकि इसमें वे अपनी हमेशा वाली इमेज में दिखे। ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। इसमें शाहरुख के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू, एक्टर विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी खास भूमिका में हैं। फिल्म चार दोस्तों ‘मनु’, ‘सुखी’, ‘बुग्गू’ और ‘बल्ली’ की दिल छू लेने वाली कहानी है, जो बेहतर जीवन के लिए लंदन में बसने का सपना देखते हैं।

‘सालार’ ने 15वें दिन भारत में कमाए इतने, ‘एनिमल’...

‘बाहुबली’ फेम साउथ इंडियन स्टार प्रभास की 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत की थी। इसने भारत में 22 दिसंबर को रिलीज के पहले दिन 90 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ओपनिंग डे रिकॉर्ड बना डाला था। फिल्म अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर इसका पकड़ ढीली पड़ती जा रही है। 'सालार' ने अपने पहले हफ्ते में 308 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 70.1 करोड़ रुपए ही रह गई।

अब तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने 5 जनवरी को 3.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ इसकी कुल कमाई 381.60 करोड़ रुपए पहुंच गई है। ट्रेड एनालिस्ट विजय ने ‘सालार’ की ग्लोबली कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। इसके मुताबिक फिल्म ने 4 जनवरी तक पूरी दुनिया में मिलाकर 659.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था।

इस बीच रणबीर कपूर की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘एनिमल’ भी अभी सिनेमाघरों में है। शुक्रवार को फिल्म की रिलीज का 36वां दिन था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने 5 जनवरी को 40 लाख रुपए कमाए। इसी के साथ फिल्म की भारत में कुल कमाई 548.44 करोड़ रुपए हो गई है। इसका सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी भाषा से हो रहा है। यह 5 भाषाओं में रिलीज की गई थी।