‘डंकी’ ने चौथे दिन पार किया यह खास आंकड़ा, बनी शाहरुख की 11वीं फिल्म, तूफानी रफ्तार से चल रही ‘सालार’

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ गुरुवार (21 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जैसा कि माना जा रहा था, फैंस ने इसके लिए जबरदस्त उत्साह दिखाया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई करते हुए 29 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया। फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ रुपए कलेक्ट किए और तीसरे दिन 25 करोड़ रुपए अपने खाते में डाले।

हालांकि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म की कमाई में चौथे दिन रविवार (24 दिसंबर) को 30 प्रतिशत का उछाल दिखा। फिल्म ने 31.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन करते हुए एक नया माइलस्टोन भी पार कर लिया। इसी के साथ डंकी की भारत में कुल कमाई 106 करोड़ रुपए हो गई है। यह शाहरुख की 11वीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले ‘जवान’, ‘पठान’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘दिलवाले’, ‘रईस’, ‘डॉन’, ‘रा वन’, ‘जब तक है जान’ और ‘डॉन 2’ यह उपलब्धि हासिल कर चुकी है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को ‘डंकी’ ने देशभर में 49.67% की हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की। हालांकि, अच्छे कलेक्शन के बाद भी शाहरुख की ‘डंकी’ कमाई के मामले में इसी साल आई उनकी पिछली दो फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ की बराबरी करती नहीं दिख रही। ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़, जबकि ‘जवान’ ने 74.50 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग के दौरान 15.41 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया था।

प्रभास की ‘सालार’ ने तीन दिन में ही कमा डाले 200 करोड़ से ज्यादा

प्रभास की 'सालार : पार्ट 1- सीजफायर' शुक्रवार (22 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 'सालार' ने आते ही बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई। सैकनिल्क के मुताबिक 'सालार' ने रविवार (24 दिसंबर) को तीसरे दिन भारत में पांचों भाषाओं में मिलाकर कुल 61 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 208.05 करोड़ रुपए हो गया है।

'सालार' ने 90.7 करोड़ रुपए के साथ शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 56.35 करोड़ रुपए कमाए। 'सालार' दुनियाभर में 400 करोड़ रुपए कमा चुकी है। 'सालार' का डायरेक्शन 'KGF' के निर्देशक प्रशांत नील ने किया है। फिल्म को दुनियाभर में हिंदी के साथ कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है।

इसमें प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन के भी मेन रोल हैं। 'सालार' की कहानी दो दोस्त पृथ्वीराज (वर्धराज) और प्रभास (देवा) की है। इस बीच, 'एनिमल' की कमाई के 24वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 2.18 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसका भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 536.17 करोड़ रुपए हो गया है।