2 News : जानें-‘चंदू चैंपियन’ और ‘मुंज्या’ का Box Office Collection, बदल गई ‘वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज डेट

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' शुक्रवार (14 जून) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसको लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ था, लेकिन कमाई को देखकर लग रहा है कि इसका लंबे समय तक टिकना मुश्किल है। हालांकि जो कोई यह फिल्म देख रहा है वो इसकी कहानी और कार्तिक की एक्टिंग की तारीफ जरूर कर रहा है। इसके बावजूद फैंस वैसा रिस्पोंस नहीं दे रहे, जिसकी उम्मीद थी।

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने कुछ कमाल नहीं दिखाया और अब दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 4.75 करोड़ रुपए के साथ अपना खाता खोला था। दूसरे दिन शनिवार को इसने 6.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया। दो दिन में इसने भारत में कुल 11.50 करोड़ रुपए बटोरे हैं। माना जा रहा है कि रविवार को छुट्टी का दिन होने से कमाई में और सुधार देखने को मिलेगा।

वैसे अगर यह इसी रफ्तार से आगे बढ़ी तो 50 करोड़ का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो जाएगा। इसे बनाने में 140 करोड़ रुपए की लागत आई है। अब 7 जून को रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी ड्रामा ‘मुंज्या’ का हाल भी देख लें। फिल्म ने शनिवार को 9वें दिन 6.75 करोड़ रुपए कमाए।

आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘मुंज्या’ का कुल कलेक्शन 47 करोड़ रुपए हो गया है। एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी अभी थिएटर्स में जमी हुई है। शनिवार को इसने 53 लाख रुपए जुटाए और इसकी कुल कमाई 34.08 करोड़ रुपए हो गई।

पहले 20 दिसंबर को रिलीज होनी थी अक्षय कुमार की ‘वेलकम टू द जंगल’

अक्षय कुमार की फिल्में हमेशा कतार में रहती हैं। इन दिनों अक्षय की अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की चर्चा जोरों पर है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है। अब फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसके हिसाब से इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने में देरी हो सकती है। फिल्म अपनी निर्धारित 20 दिसंबर की रिलीज डेट पर नहीं आएगी।

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘वेलकम टू द जंगल’ को बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है, जिसका पहला शेड्यूल हाल ही में मई में खत्म हुआ है। महाराष्ट्र के आरे में एक लंबी शूटिंग थी, जिसमें पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। हालांकि यह कई नियोजित शेड्यूल में से सिर्फ पहला था। फोटोग्राफी खत्म होने के बाद इसके अहम VFX पर काम की आवश्यकता होगी। इन वजहों को देखते हुए 20 दिसंबर को रिलीज होना असंभव लगता है।

इस देरी का मतलब यह भी है कि अब यह सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' से नहीं टकराएगी, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज होना तय है। बता दें कि अक्षय ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वे 'वेलकम बैक' (2015) में नहीं थे। इस फिल्म में 20 साल बाद अक्षय और रवीना टंडन की जोड़ी दिखेगी।