रविवार को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने की इतनी कमाई, अजय की ‘मैदान’ नहीं मार पा रही मैदान, ‘क्रू’ की हालत भी देखें

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन मूवी 'बड़े मियां छोटे मियां' ने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन लगता है कि वे इससे ज्यादा खुश नहीं हुए। फिल्म को अभी तक जितनी उम्मीद थी उतना बढ़िया रिस्पोंस नहीं मिला। इस बीच फिल्म के चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार (14 अप्रैल) को करीब 9 करोड़ रुपए की कमाई की है।

इस तरह से इसका भारत में कुल कलेक्शन 40.75 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने पहले दिन 11 अप्रैल को 15.65 करोड़ के साथ ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन कलेक्शन आधे पर गिरकर 7.60 करोड़ रुपए रह गया था। शनिवार को इसने 8.50 करोड़ रुपए कमाए। अब देखना है कि यह फिल्म इस सप्ताह कितना कारोबार कर पाती है। इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 100 करोड़ रुपए के करीब पहुंची चुकी है। इसका कुल कलेक्शन 96.18 करोड़ रुपए हो गया है।

फिल्म को सलमान खान के साथ ‘सुल्तान’, ‘भारत’ और ‘टाइगर जिंदा है’ बनाने वाले अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। 'बड़े मियां छोटे मियां' में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर जैसी अभिनेत्रियों ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में खलनायक बन साउथ इंडियन स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाया है। इस फिल्म को लगभग 350 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ से अजय देवगन नहीं जगा पाए जादू, ‘क्रू’ ने 17 दिन में कमाए...

अजय देवगन की स्पो्र्ट्स ड्रामा फिल्म’ 'मैदान' भी ईद पर ही रिलीज हुई थी। ये फिल्म1 कमाई की रेस में 'बड़े मियां छोटे मियां' से बुरी तरह पिछड़ गई है। 'मैदान' ने चार दिन में भारत में करीब 22 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पेड प्रीव्यूज से हुई 2.60 करोड़ रुपए की कमाई को मिलाकर 'मैदान' ने अपने फर्स्टो वीकेंड में 21.85 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। इसमें सबसे ज्यादा कमाई रविवार को ही हुई है।

फिल्म ने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। शुक्रवार को इसकी कमाई घटकर 2.75 करोड़ रुपए हो गई थी। शनिवार को इसने थोड़ी रफ्तार पकड़ी और 5.75 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाले। रविवार (14 अप्रैल) को चौथे दिन 6.25 करोड़ रुपए का बिजनेस हुआ। 'मैदान' ने अपने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड करीब 30 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है। 'मैदान' का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है।

अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'मैदान' देश में फुटबॉल के गोल्डन बॉय कहे जाने वाले सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। इस बीच करीना कपूर खान, तबू व कृति सेनन की 'क्रू' फिल्म की कमाई के 17वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। इसने तीसरे रविवार 1.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसका भारत में कुल कलेक्शन 69.02 करोड़ और वैश्विक स्तर पर 125 करोड़ रुपए हो गया है।