2 News : जानें-‘बैड न्यूज’ सहित इन 4 फिल्मों की कमाई, बेटी के जन्म के बाद अली के हाथ लगा यह शानदार प्रोजेक्ट

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी वर्क स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘बैड न्यूज’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। फिल्म अभी तक दर्शकों को खींचने में सफल रही है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पांचवें दिन मंगलवार (23 जुलाई) को 4 करोड़ रुपए के करीब बिजनेस किया, जबकि सोमवार को यह आंकड़ा 3.75 करोड़ रुपए था। फिल्म की कुल कमाई 36 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है।

यह विक्की के करिअर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म रही जिसने 8.62 करोड़ रुपए से खाता खोला था। ‘बैड न्यूज’ के मेकर्स ने फिल्म की कमाई में इजाफा करने और दर्शकों की भीड़ को थिएटर तक लाने के लिए एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री देने का एलान किया है। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी है।

इस बीच अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ ने मंगलवार को 12वें दिन 35 लाख का कलेक्शन किया। फिल्म 80 करोड़ के बजट में बनी है और इसने अभी तक सिर्फ 21.80 करोड़ ही कमाए हैं। दिग्गज निर्देशक शंकर ने कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ बनाई है। इसमें कमल ने ‘सेनापति’ नाम के शख्स की भूमिका निभाई है। फिल्म ने मंगलवार को 12वें दिन 1.11 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 78.06 करोड़ रुपए हो गया है।

इधर 27 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ अभी थिएटर्स में जमी हुई है। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे किरदारों से सजी फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला है। फिल्म ने 23 जुलाई को 1.85 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म का टोटल कलेक्शन 620.35 करोड़ रुपए हो गया है।

राज और डीके की पीरियड फैंटेसी थ्रिलर सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड' का हिस्सा बनेंगे अली फजल

एक्टर अली फजल हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक प्यारी बिटिया को जन्म दिया। इस बीच अली अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिर्जापुर सीजन 3' की सफलता का जश्न भी मना रहे हैं। अब उनके लिए एक और खुशखबरी है। वे राज और डीके के डायरेक्शन में बन रही पीरियड फैंटेसी थ्रिलर वेब सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड' का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शो के लिए पूरी कास्ट फाइनल हो चुकी है।

मुंबई में अगले हफ्ते से सीरीज की शूटिंग शुरू होगी। इसमें आदित्य रॉय कपूर और वामिका गब्बी भी नजर आएंगे। खबर है कि अली अगस्त से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा वे अपने बाकी प्रोजेक्ट्स के बचे शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी करेंगे। अली इस सीरीज में एक ऐसी भूमिका में नजर आएंगे, जिसे दर्शकों ने पहले कभी स्क्रीन पर नहीं देखा होगा।

अली के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वे अनुराग बसु की 'मेट्रो…इन दिनों' में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा उनके पास आमिर खान की 'लाहौर 1947' भी है। इसमें सनी देओल व प्रीति जिंटा के अहम किरदार हैं।