Box Office Collection : ‘कल्कि 2898 AD’ ने शनिवार को लगाई जोरदार छलांग, ‘किल’ की कमाई में भी सुधार

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है। रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं और दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है। माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है। अब इसकी शनिवार की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने शनिवार को शानदार छलांग लगाते हुए 34.45 करोड़ रुपए बटोरे। शुक्रवार को फिल्म के खाते में 16.7 करोड़ रुपए ही आए थे। इसके साथ ही इसका भारत में कुल कलेक्शन 466 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने अभी तक हिंदी वर्जन में 190 करोड़ रुपए कमा लिए है। तेलुगु वर्जन में फिल्म की अब तक की कमाई 228.65 करोड़ रुपए है। इसी तरह तमिल में 27.1 करोड़, कन्नड़ में 3.34 करोड़ और मलयालम में 16.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म रविवार को छुट्टी का दिन होने से और अच्छा बिजनेस करेगी। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ जल्दी ही ‘बाहुबली 2’ (1910 करोड़) और ‘केजीएफ 2’ (1250 करोड़) का लाइफटाइम कलेक्शन का आंकड़ा पार कर जाएगी। इस पैन-इंडिया फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसे दिग्गज कलाकार हैं। 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 8500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।

‘किल’ में लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की है मुख्य भूमिका

निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'किल' शुक्रवार (5 जुलाई) को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसके दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। पहले दिन 1.25 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 1.90 करोड़ रुपए कमाए। इसके बाद फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 3.15 करोड़ रुपए हो गया है।

'किल' के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। करण ने गुनीत मोंगा के साथ मिलकर यह फिल्म बनाई है। टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर लक्ष्य लालवानी फिल्म के हीरो हैं, जबकि राघव जुयाल ने विलेन की भूमिका निभाई है। तान्या मानिकतला, अभिषेक चौहान, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और अद्रिजा सिन्हा भी अहम भूमिका निभाते नजर आए।

फिल्म महज 10 से 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी। हाल ही ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज 'जॉन विक' के डायरेक्टर ने ‘किल’ के हॉलीवुड रीमेक का ऐलान भी कर दिया था।