शादी के 1 साल पहले से साथ रह रहे थे किरण राव और आमिर खान, अब सामने आई शादी की असली वजह

फिल्ममेकर किरण राव और सुपरस्टार आमिर खान का तलाक हुए करीब 3 साल हो गए हैं। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों एक-दूसरे का बखूबी साथ दे रहे हैं। फैमिली फंक्शन हो या इवेंट या फिर कोई काम दोनों हमेशा साथ दिखते हैं। अब किरण ने आमिर के साथ रिश्ते को लेकर एक खुलासा किया है। किरण ने द पीपल टीवी नामक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने दिल की बात कही। किरण से पूछा गया कि क्या विवाह संस्था पर पुनर्विचार की जरूरत है।

इस पर उन्होंने कहा कि आमिर और मैं शादी से 1 साल पहले से साथ रह रहे थे और सच बताऊं तो हमने शादी पैरेंट्स की वजह से की। उस समय भी हम जानते थे कि शादी एक अच्छा इंस्टीट्यूशन है अगर आप उस इंस्टीट्यूशन के अंदर व्यक्तिगत के साथ-साथ एक जोड़े के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। मुझे लगता है कि शादी से आपको कई अच्छी चीजें मिलती हैं।

शादी आपको नया परिवार देती है। इससे आपको रिश्ते मिलते हैं और एक सिक्योरिटी और स्टैबिलिटी भी आती है। एक महिला पर कई जिम्मेदारी होती है जिसे घर भी चलाना है, परिवार को साथ रखना है। महिलाओं से उम्मीद की जाती है कि वे हमेशा ससुरालवालों के टच में रहें, पति के परिवारवालों से दोस्ती बनाए रखें। उनसे काफी उम्मीदें की जाती हैं और इसके लिए मुझे लगता है डिस्कशन होना चाहिए।

तलाक के बाद भी किरण और आमिर मिलकर करते हैं आजाद की परवरिश

उल्लेखनीय है कि किरण और आमिर ने शादी के 16 साल बाद 2021 में अलग होने की घोषणा की थी। किरण से पूछा गया कि क्या उन्हें तलाक को लेकर कोई डर था तो उन्होंने कहा कि मैंने इस फैसले के लिए अपना स्वीट टाइम लिया था। मुझे इसको लेकर कोई चिंता नहीं थी। दरअसल मैं और आमिर काफी स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप में रहे हैं।

अब भी बतौर 2 इंसान भी हमारा स्ट्रॉन्ग रिलेशन है। हम एक-दूसरे से बहुत कनेक्टेड हैं। हम एक-दूसरे की बहुत रस्पेक्ट करते हैं और प्यार भी करते हैं जो कभी नहीं बदल सकता। यही वजह है कि मुझे परेशान होने की जरूरत नहीं थी। मुझे अपना स्पेस चाहिए था। मैं इंडिपेंडेंटली रहना चाहती थी। बता दें कि किरण और आमिर का एक बेटा आजाद है।

तलाक के बाद भी दोनों बेटे की पैरेंटिंग मिलकर करते हैं। तीनों साथ में समय भी बिताते हैं। गौरतलब है कि आमिर ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, जिनसे 2002 में उनका तलाक हो गया। इससे उनके दो बच्चे आयरा और जुनैद खान हैं। इसके बाद साल 2005 में उन्होंने किरण के साथ शादी की।