लोकप्रिय टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' में ‘संजू’ का रोल कर सबका दिल जीतने वाले एक्टर किंशुक वैद्य विवाह बंधन में बंध गए हैं। किंशुक ने शुक्रवार (22 नवंबर) को अलीबाग में अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली। दीक्षा कोरियोग्राफर हैं। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी की। किंशुक पगड़ी के साथ पारंपरिक कपड़ों में जंच रहे थे। दीक्षा महाराष्ट्रीयन दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
किंशुक बारात के साथ आते ही दोस्तों के साथ डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में उनके दोस्त दुल्हन के स्वागत के लिए तैयार होते समय खूब नाच रहे हैं। ‘राधाकृष्ण’ फेम सुमेध मुदगलकर ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो शेयर कीं। उन्होंने समारोह के अंदर के कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं, जो फैंस को खुश होने का मौका दे रहे हैं।
सुमेध ने कैप्शन में लिखा, “शादी के सीन क्रेजी करने वाले हैं।” शादी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सुमेध के साथ हिमांशु सोनी, हिबा नवाब, शाहीर शेख भी मौजूद थे। बता दें कि किंशुक और दीक्षा कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने इंस्टाग्राम पर सगाई के बारे में जानकारी शेयर की थी। यह भी करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में ही हुई।
एक्ट्रेस शाजान पदमसी ने मूवी मैक्स सिनेमाज कंपनी के CEO के साथ की सगाईमॉडल व एक्ट्रेस शाजान पदमसी ने हाल ही में आशीष कनकिया के साथ सीक्रेट तरह से सगाई की है। वहीं अब सगाई की फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। आशीष कांकिया ग्रुप के निदेशक और मूवी मैक्स सिनेमाज कंपनी के सीईओ हैं। शादी अगले साल होगी। शाजान ने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हारे साथ अपनी जिंदगी बिताने का इंतजार नहीं कर सकतीं।” एक फोटो में आशीष अपने घुटनों पर बैठकर शाजान को रिंग पहनाते दिख रहे हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में कपल कैमरे के लिए हैप्पी पोज दे रहा है। बता दें कि 13 नवंबर को एक प्राइवेट जगह पर आशीष ने शाजान को प्रपोज किया था। ये जगह फूलों से सजाई गई थी। साथ ही एक दीवार पर उनकी ढाई साल के रिश्ते की सारी तस्वीरें लगाई गई थीं। शाजान के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2009 में फिल्म ‘रॉकेट सिंह’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इस फिल्म में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर की थी। शाजान एक्टर अजय देवगन के साथ फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ में भी नजर आई थीं। उन्होंने ‘मसाला’, ‘हाउसफुल 2’, ‘ऑरेंज’, ‘पागलपन’, ‘सॉलिड पटेल्स’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।