
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए मालदीव पहुंच चुकी हैं। यहां कियारा वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। स्टार जोड़ी को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था। पैपराजी ने उनकी फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की तस्वीरें शेयर की हैं।
कियारा इंस्टाग्राम स्टोरी पर चार फोटो का कोलॉज शेयर कर मस्तीभरे वेकेशन के बारे में बताती दिख रही हैं। कियारा हर फोटो में अलग-अलग मूड में हैं। कियारा ने कैप्शन दिया है ’2021 में आखिरी दिन का मूड।’
कियारा ने इसके अलावा एक इंस्टा स्टोरी में डिलिशियस ब्रेकफास्ट की फोटो शेयर कर लिखा है ‘चैंपियंस का ब्रेकफास्ट।’ उल्लेखनीय है कि कियारा और सिद्धार्थ पहली बार बड़ी स्क्रीन पर फिल्म ‘शेरशाह’ में दिखे थे। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही। शूटिंग के दौरान ही उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक कियारा और सिद्धार्थ रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने के लिए तैयार हैं। हालांकि वे इसका ज्यादा प्रचार करने के बजाय कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की की जैसे अचानक शादी कर सरप्राइज दे सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका में बेटी के साथ कोहली का हौसला बढ़ा रही हैं अनुष्का
एक्ट्रेस
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका के साथ
दक्षिण अफ्रीका में हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने गुरुवार को
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट 113 रन से जीत
लिया। कोहली ने इस जीत का जश्न अपनी पत्नी अनुष्का के साथ मनाया। अनुष्का
ने गुरुवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कोहली की एक
तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे स्माइल के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं।
इस फोटो के साथ एक हार्ट इमोजी शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, “साउथ
अफ्रीका में इस व्यू को एंजॉय कर रही हूं।”
इसी टेस्ट के दौरान एक
तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें अनुष्का, वामिका को गोद में
लिए हुए मैदान पर कोहली का हौसला बढ़ा रही थीं। पैपराजी ने कोहली-अनुष्का
की अपील का सम्मान करते हुए फोटो में वामिका के चेहरे को हार्ट इमोजी के
साथ छिपाया था। वामिका सफेद रंग की क्यूट ड्रेस पहनी हुई थीं। वामिका 11
जनवरी को एक साल की हो जाएगी। अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें तो,
उन्हें अंतिम दफा डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में कैटरीना कैफ
और शाहरुख खान के साथ देखा गया था।