बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कई दिनों से अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के 'सूर्यगढ़ पैलेस' में शादी की थी। उन्होंने शादी में इंडस्ट्री के कुछ ही दोस्तों को आमंत्रित किया था, लेकिन बाद में दिल्ली और मुंबई में दो रिसेप्शन रखे थे। अब शादी के बाद कपल अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रहा है। इसी बीच कियारा को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया जिसकी तस्वीरें सामने आई है। तस्वीरों में कियारा यलो आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने पीले रंग का ऑफ शोल्डर टॉप और स्किन टाइट स्कर्ट पहनी हुई थी। ये स्कर्ट और टॉप इतना ज्यादा रिवीलिंग है कि उनके लुक को और भी ज्यादा बोल्ड बना रहा है। अपने लुक को पूरा करने के लिए कियारा गले में पीले रंग का पतला सा नेकलेस पहनी हुई है। इस नेकलेस पर स्लाइस लिखा है।