2 News : ‘खेल खेल में’ के गाने में दिखी अक्षय-वाणी की शानदार कैमेस्ट्री, ‘औरों में कहां दम था’ का गाना भी रिलीज

अक्षय कुमार की एक और फिल्म ‘खेल खेल में’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। यह मल्टीस्टारर फिल्म है और इसमें अक्षय के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील जैसे कलाकार शामिल हैं। इस साल अक्षय की दोनों फिल्में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऐसे में अक्षय को इस फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी। आज मंगलवार (30 जुलाई) को फिल्म का दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया।

‘दूर ना करीं’ टाइटल वाला यह रोमांटिक गाना सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। गाना अक्षय और वाणी के किरदारों के बीच के खुशनुमा पलों को दर्शाता है। गाने को विशाल मिश्रा और जहरा एस खान ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। इसके बोल कुमार ने लिखे हैं, जबकि संगीत तनिष्क बागची का है। यह एक ऐसा ट्रैक है जो इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म में भावनाओं को जगाएगा। पहला गाना ‘हौली हौली’ भी फैंस को खूब पसंद आया था। फिल्म एक मजेदार लेकिन भावनात्मक रोलर कोस्टर का वादा करती है।

इसका प्रोडक्शन टी-सीरीज फिल्म, वाकाऊ फिल्म्स और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन ने किया है। डायरेक्टर मुदस्सर अजीज हैं। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अश्विन वर्दे, विपुल डी. शाह, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय ने निर्मित किया है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'औरों में कहां दम था' में एक बार फिर दिखेगी अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी

अक्षय कुमार और अजय देवगन ने 90 के दशक की शुरुआत में लगभग साथ ही करिअर शुरू किया था। दोनों आज तक फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। अक्षय की जैसे ही अजय की भी इस साल दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। अजय की ‘शैतान’ ने अच्छा बिजनेस किया था, जबकि ‘मैदान’ बॉक्स ऑफिस पर मैदान नहीं मार पाई। अब अजय फैंस के लिए अपनी साल की तीसरी फिल्म 'औरों में कहां दम था' लेकर आ रहे हैं।

यह फिल्म शुक्रवार (2 अगस्त) को सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी। इसके कुछ गाने और टीजर-ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें देख लोगों ने भरपूर प्यार लुटाया। अब इसका एक और गाना सामने आ गया है। आज मंगलवार (30 जुलाई) को गाना ‘ऐ दिल जरा’ रिलीज किया गया। इसके बोल गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, वहीं गाने को अमला चेबोलू और ऋषभ चतुर्वेदी ने मिलकर गाया है। एमएम कीरावानी ने इस गाने को कंपोज किया है।

फिल्म में अजय की जोड़ी एक बार फिर तब्बू के साथ बनी है। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी की जोड़ी भी देखने को भी मिलेगी। जिमी शेरगिल भी डायरेक्टर नीरज पांड की फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म की टक्कर जान्हवी कपूर की 'उलझ' से होगी।