इन दिनों कलर्स टीवी पर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 14वें सीजन का प्रसारण हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी KKK दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। इसकी शूटिंग यूरोपीयन देश रोमानिया में हुई है। रविवार (11 अगस्त) को इस शो से दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ का सफर खत्म हो गया। इससे पहले आसिम रियाज और शिल्पा शिंदे भी शो से बाहर हो चुके हैं।
कृष्णा और एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती के बीच एलिमिनेशन राउंड था। इसमें सुमोना ने बाजी मारी, जबकि कृष्णा ने टास्क करने से इंकार कर दिया और अबॉर्ट हो गईं। बता दें कि शुरुआती दौर में कृष्णा अपनी परफॉर्मेंस के कारण काफी मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही थीं। उन्होंने दर्शकों के सामने ऐसी छवि कायम की कि वह कोई भी स्टंट बड़ी ही बेबाकी के साथ कर सकती हैं, लेकिन रविवार को मामला नहीं जमा। शो में अभिषेक कुमार और कृष्णा के सामने एक रोमांचक मोड़ सामने आया।
जब दोनों को यह तय करना था कि आखिर ट्रॉली वाला टास्क कौन परफॉरर्म करेगा। इस दौरान कृष्णा ने इस स्टंट को परफॉर्म करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह सभी टास्क को परफॉर्म करेंगी। इस पर शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उन्हें चेताया भी कि आप स्टंट करने से इंकार करती जा रही हैं। कहीं ऐसा ना हो आगे इससे भी खतरनाक स्टंट आए और आप उसे करने से इंकार कर डालें। इस पर भी उन्होंने अपनी बात को आगे रखा और अड़ी रहीं। अब इस फैसले के कारण उन्हें पछताना पड़ा।
कृष्णा की शालीन भनोट और निमृत कौर से हुई बहस'खतरों के खिलाड़ी 14' धीरे-धीरे ‘बिग बॉस’ बनता जा रहा है। इस बार का सीजन टास्क के कारण कम और झगड़ों के कारण ज्यादा सुर्खियों में है। आसिम के झगड़े के बाद अब कृष्णा एलिमिनेशन से पहले हुई उनकी फाइट को लेकर चर्चा में हैं। उनकी शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया से बहस हो गई।
दरअसल रोहित ने कृष्णा और शालीन को आपस में तय कर एक टास्क परफॉर्म करने के लिए कहा। कृष्णा ने उस स्टंट को करने से मना कर दिया। इसके बाद रोहित ने उन्हें आशीष और नियती के खिलाफ एक अन्य टास्क परफॉर्म करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने उसे करने से भी मना कर दिया। इस पर जब शालीन और निमृत ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो वह भड़क गईं।
कृष्णा ने कहा कि मेरा दिमाग बहुत खराब है अभी। आपको आपके अलावा और कोई नहीं जानता। हर तरफ से प्रेशर था और हर किसी का टास्क को लेकर अपना ओपिनियन था। सब को लग रहा था कि स्टंट आसान है। हो सकता है कि उनके लिए आसान हो, लेकिन मेरे लिए नहीं था। इसके बाद काफी ड्रामा हुआ।