भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'KGF Chapter 2', क्या तोड़ पाएगी आमिर खान की 'दंगल' का रिकॉर्ड?

यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 रोजाना नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। केजीएफ चैप्टर 2 चौथी भारतीय फिल्म बन गई है जिसनें दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है साथ ही फिल्म ने सलमान खान की बजरंगी भाईजान और आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार को पीछे छोड़ दिया है। अब, केवल तीन भारतीय फिल्मों के पास केजीएफ 'चैप्टर 2' की तुलना में अधिक वर्ल्डवाइड कलेक्शन है। आमिर खान की दंगल जो 2,024 करोड़ रुपए के साथ अभी भी टॉप पर बनी हुई है इसके बाद राजामौली की दो फिल्में बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 1,810 करोड़ रूपए और RRR 1,115 रुपए की कमाई के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने शनिवार को पुष्टि की थी कि के चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपए को पार कर लिया है, जैसा कि उन्होंने लिखा, #KGFChapter2 ने बॉक्स ऑफिस पर ₹1,000 करोड़ का ग्रॉस मार्क पार कर लिया है। #दंगल, #बाहुबली2 और #RRRMovie के बाद ऐसा करने वाली ये चौथी फिल्म है।

वहीं दूसरी तरफ घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो केजीएफ शनिवार को फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 17 करोड़ रुपए की नेट कमाई की। जो कि इसी के साथ फिल्म की सारी भाषाओं को मिलाकर देसी कमाई अब करीब 709 करोड़ रुपए हो चुकी है। मजेदार बात ये है कि इसी हफ्ते रिलीज हुई अजय देवगन की 'Runway 34' और टाइगर श्रॉफ की 'Heropanti 2' की कमाई भी 'KGF 2' हिन्दी के कलेक्शन के सामने फीकी पड़ गई। जब कि 'KGF 2' के स्क्रीन की संख्या भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है।