मामूली गिरावट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर जमी ‘केजीएफ’, कमाए इतने करोड

गत शुक्रवार को शाहरुख खान की जीरो के साथ बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई मूल रूप से कन्नड भाषा में बनी और हिन्दी में प्रदर्शित की गई यश-श्रीनिधी स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-1’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल रही है और सातवें दिन गुरुवार को इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बॉक्स ऑफिस पर 2.40 करोड का कारोबार किया है। यह पिछले दिन बुधवार से मात्र 20 लाख रुपये कम है।

केजीएफ हिंदी में 1500 स्क्रींस पर रिलीज की गयी है, जबकि कन्नड, तेलुगु में 400, तमिल में 100 और मलयालम में 60 स्क्रींस पर उतारी गयी है। गुरुवार को फिल्म ने 2.40 करोड जमा किये और इसके साथ इसका 7 दिनों का कलेक्शन 21.45 करोड हो गया है। इससे पहले बुधवार को फिल्म ने 2.60 करोड हासिल किये थे। मंगलवार (25 दिसम्बर) को क्रिस्मस की छुट्टी का फिल्म ने भरपूर फायदा उठाया और 4.35 करोड का कलेक्शन किया था, जो पहले दिन के मुकाबले दोगुना है। 21 दिसम्बर शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म को 2.10 करोड की ओपनिंग मिली थी, जबकि शनिवार को 3 करोड और रविवार को 4.10 करोड मिले थे। ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने 9.20 करोड जमा कर लिये थे। सोमवार को फिल्म ने 2.90 करोड का कारोबार किया।

वल्र्डवाइड 100 करोड़ पार

फिल्म वल्र्डवाइड 121.33 करोड का कलेक्शन कर चुकी है और साउथ में ख़ूब चल रही है। कर्नाटक में फिल्म 72 करोड जमा कर चुकी है। तेलुगु में 9.20 करोड, केरल में 1.98 करोड, तमिलनाडु में 5.55 करोड का कलेक्शन किया है।
पिछले छह दिनों में केजीएफ के हिन्दी वर्जन ने इस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है—

शुक्रवार—पहला दिन - 2.10 करोड रुपये
शनिवार—दूसरा दिन - 3 करोड रुपये
रविवार—तीसरा दिन - 4.10 लाख रुपये
सोमवार—चौथा दिन - 2.90 करोड रुपये
मंगलवार—पांचवाँ दिन - 4.35 करोड रुपये
बुधवार—छठा दिन—2.60 करोड रुपये
गुरुवार—सातवां दिन—2.40 करोड रुपये
कुल कमाई—21.45 करोड रुपये

मूल रूप से कन्नड़ भाषा की इस फिल्म को हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित किया गया है। सभी भाषाओं में इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है और दर्शकों की नब्ज पकडने में कामयाब रही है। इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर ने अपनी कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के अन्तर्गत किया है। यह उनके द्वारा निर्मित पहली कन्नड फिल्म है।