गत वर्ष 21 दिसम्बर को शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के साथ प्रदर्शित हुई कन्नड़ भाषा की सबसे महंगी फिल्म केजीएफ-1 ने बॉक्स ऑफिस पर जो सफलता प्राप्त की है उसने कन्नड़ सिनेमा को विश्व भर में सुर्खियों में ला दिया है। यह फिल्म कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनने जा रही है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार यश स्टारर यह फिल्म कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर एस.एस.राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 के रिकॉर्ड को तोडऩे जा रही है। अपने प्रदर्शन के पांचवें सप्ताह में चल रही यह फिल्म इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर 129 करेाड़ के कारोबार को पार करने के साथ ही बाहुबली-2 द्वारा स्थापित किए गए 129 करोड़ के बैंच मार्क को पार कर जाएगी। अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 121 करोड़ का कारोबार करते स्वयं को कन्नड़ भाषा में बनी पहली ऐसी फिल्म होने का गौरव प्राप्त किया है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।
बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ-1 ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। आइए डालते हैं एक नजर उन रिकॉर्ड पर जो इसने स्थापित किए हैं—
1. साउथ फिल्म उद्योग की यह 5वीं ऐसी फिल्म है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।
2. फिल्म ने कर्नाटक में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके स्वयं को पहली कन्नड़ भाषी फिल्म होने का खिताब दिलाया जिसने इस आंकड़े को छुआ है। यह अब तक 121 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
3. केजीएफ-1 के तेलुगु संस्करण ने 25 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।
4. केजीएफ-1 के हिन्दी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 50 करोड़ से ज्यादा कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। यह तब हुआ है जब बॉक्स ऑफिस पर ‘जीरो’ और ‘सिम्बा’ का प्रदर्शन चल रहा था।
5. वैश्विक स्तर पर इस फिल्म ने अब तक 219.99 करोड़ की कमाई करने में सफलता प्राप्त की है।