बॉलीवुड इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक ड्रामा फिल्मों में से एक केसरी चैप्टर 2 के लिए तैयार है। अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 18 अप्रैल 2025, गुड फ्राइडे के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। करन सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म उनके निर्देशन की पहली फिल्म है, जिसने रिलीज से पहले ही अपने दमदार ट्रेलर और प्रभावशाली म्यूजिक के चलते दर्शकों में गहरी उत्सुकता जगा दी है।
यह फिल्म लेखक रघु पालट और पुष्पा पालट की किताब The Case That Shook The Empire से प्रेरित है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद के घटनाक्रमों को उजागर करती है। फिल्म उस ऐतिहासिक और कानूनी लड़ाई को सामने लाती है, जिसे सी. शंकरण नायर जैसे साहसी वकील ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ा था।
अक्षय कुमार इस फिल्म में सी. शंकरण नायर की भूमिका निभा रहे हैं और उनका किरदार दमदार और भावनात्मक रूप से बेहद प्रभावशाली नजर आता है। अनन्या पांडे दिलरीत गिल के रूप में नजर आएंगी, जबकि आर. माधवन ने नेविल मैककिंले का किरदार निभाया है, जो ब्रिटिश पक्ष का मुख्य चेहरा है। वहीं जलियांवाला बाग नरसंहार के जिम्मेदार जनरल रेजिनाल्ड डायर की भूमिका में साइमन पेसली डे नजर आएंगे।
फिल्म का ट्रेलर, जो 3 मिनट 2 सेकंड का है, कोर्टरूम ड्रामा की तीव्रता और भावनात्मक टकराव को दर्शाता है। ट्रेलर में दिखाए गए तीखे संवाद और दमदार दृश्य दर्शकों की अपेक्षाओं को और भी ऊंचा ले गए हैं।
फिल्म को हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसकी कुल अवधि 2 घंटे 15 मिनट 6 सेकंड है और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने इसे 'A' (वयस्क) प्रमाणपत्र दिया है।
फिल्म का पहला गीत ओ शेरा - तीर थे ताज एक देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत है, जो बलिदान, प्रतिरोध और गर्व की भावना को गहराई से छूता है। इस गीत ने फिल्म के देशभक्ति रंग को और भी जीवंत कर दिया है।
इतिहास से प्रेरित इसकी गूढ़ कहानी, शानदार अभिनय, और स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली झलक केसरी चैप्टर 2 को एक ऐसा सिनेमा बना देती है जो केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि प्रेरणा भी है।