जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘बेबी जॉन’ फिल्म में नजर आने वालीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश विवाह बंधन में बंध गई हैं। कीर्ति ने आज गुरुवार (12 दिसंबर) को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ गोवा में सात फेरे लिए। कपल ने परिवार व करीबी दोस्तों-रिश्तेदारों के बीच इंटीमेट सेरेमनी में तमिल रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई। अब उनकी शादी की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कीर्ति ने अपने बचपन के प्यार एंटनी के साथ शादी की है। कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो शेयर की हैं।
दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाते, एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए निहारते दिख रहे हैं। वेडिंग लुक पर नजर डालें तो कीर्ति इंडियन ब्राइड लुक में बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने लाल और ग्रीन कलर की दो अलग-अलग साड़ियां पहनी थीं, जिसके साथ हैवी ज्वेलरी, माथा पट्टी और बालों में चोटी के साथ गजरा लगाकर लुक कंप्लीट किया। दूसरी ओर, एंटनी ऑफ वाइट धोती पहने जंच रहे थे। कपल ने परिवार, दोस्त और पेट डॉग के साथ पोज दिए।
उल्लेखनीय है कि एंटनी पेशे से एक बिजनेसमैन हैं जो दुबई और कोच्चि (केरल) में काम करते हैं। वे अपने होमटाउन में कई रिसॉर्ट्स के मालिक हैं और कीर्ति के होमटाउन में भी उनका व्यापार है। एंटनी को सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद है। वे करीब 15 सालों से कीर्ति के साथ रिश्ते में हैं। दोनों की लव स्टोरी हाई स्कूल से शुरू हुई थी। बता दें कीर्ति की फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के गाने का प्रोमो रिलीज, दिखाए शानदार डांस स्टेपसाउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत का आज गुरुवार (12 दिसंबर) को जन्मदिन है। वे 74 साल के हो गए। इस मौके पर रजनीकांत के फैंस और इंडस्ट्री के लोग उन्हें जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। रजनीकांत ने भी अपने चाहने वालों को रिटर्न गिफ्ट दिया है। रजनीकांत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ से कूल वाइब दे रहे गाने ‘चिकिटू’ का प्रोमो रिलीज कर दिया है। इसमें रजनीकांत के एनर्जेटिक डांस मूव्स देखते ही बन रहे हैं।
प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाना शेयर किया है। यह अनिरुद्ध रविचंदर की रचना है। वीडियो में रजनीकांत एक गैरेज जैसी सेटिंग में दिल खोलकर थिरकते नजर आ रहे हैं। इसमें उनके साथ सौ जूनियर कलाकार भी शामिल हैं। यह 'कुली' का पहला गाना है।
यह एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिद, श्रुति हासन और सत्यरण जैसे कलाकार भी हैं। बताया जा रहा है कि इसमें सुपरस्टार आमिर खान का भी कैमियो होगा। मेकर्स ने अभी तक फिल्म की ऑफिशियल रिलीज की डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह अगले साल रिलीज होगी।