2 News : जुनैद ने अमिताभ से पूछा शादी को लेकर सवाल तो..., बिग बी ने बताया ‘शराबी’ से जुड़ा यह किस्सा

फैंस से सदी के महानायक का दर्जा पा चुके सुपरस्टार अमिताभ बच्चन लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं। अमिताभ 11 अक्टूबर को 82 साल के हो जाएंगे। वे इन दिनों टीवी पर क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। इसमें अमिताभ का जन्मदिन बेहद खास तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है। इस खास मौके पर शो में सुपरस्टार आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान हिस्सा लेंगे। इस एपिसोड के कई प्रोमो रिलीज किए गए हैं। एक प्रोमो में दिख रहा है कि जुनैद, बिग बी से उनकी शादी से जुड़ा सवाल पूछते हैं।

इस पर आमिर और अमिताभ दोनों हैरान रह जाते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि जुनैद, अमिताभ से पूछते हैं कि आप अपनी शादी वाले दिन नर्वस थे या उत्साहित। जुनैद का सवाल सुनकर अमिताभ एकदम से चौंक जाते हैं। बेटे का सवाल सुनते ही आमिर बीच में ही उसे टोकते हुए बोलते हैं कि ये सब यहां नहीं पूछा जाता। फिर आमिर, अमिताभ की तरफ देखते हुए बोलते हैं, “कुछ भी पूछता है ये।” अमिताभ, जुनैद के सवाल का जवाब देते हुए उनसे ही सवाल करते हैं, “आपकी शादी नहीं हुई है, लेकिन क्या आपकी यादों में है कोई आने वाली?” जुनैद कहते हैं, “बाद में बात करते हैं सर।” जुनैद का जवाब सुनकर आमिर शॉक हो जाते हैं।

इसके बाद अमिताभ कहते हैं, “हां, यहां बात सार्वजनिक हो जाएगी।” बता दें जुनैद ने इसी साल ‘महाराज’ फिल्म के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। उल्लेखनीय है कि KBC के दौरान अमिताभ अक्सर कंटेस्टेंट्स के साथ लाइट मूड की बातें करते रहते हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट भी अमिताभ की निजी जिंदगी को लेकर कई सवाल पूछ डालते हैं।

प्रकाश मेहरा ने अमिताभ को फ्लाइट के अंदर ही सुना दी थी ‘शराबी’ की स्क्रिप्ट

हाल में ही KBC 16 के मंच पर अलीगढ़ के दिनेश कुमार हॉट सीट पर पहुंचे। इस दौरान अमिताभ की 1984 की सुपरहिट मूवी 'शराबी' से जुड़ा एक सवाल आया। इस पर अमिताभ ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। अमिताभ ने कहा कि हम कल्याणजी-आनंदजी के आर्केस्ट्रा के साथ न्यूयॉर्क से वेस्टइंडीज की यात्रा कर रहे थे और प्रकाश मेहरा हमारे साथ थे।

तभी फ्लाइट में प्रकाशजी ने ‘शराबी’ फिल्म को लेकर बातचीत शुरू की। बस हवा में ही उन्होंने बातों ही बातों में पूरी स्क्रिप्ट बता दी। फिर उन्होंने मुझसे भी पूछा कि क्या मैं ये फिल्म करूंगा? मैंने बस इतना कहा, 'ठीक है, आइए इसके बारे में सोचते हैं', जब हम वापस लौटे, तो उन्होंने पहले ही स्क्रिप्ट लिख ली थी। हालांकि डॉयलॉग बहुत लंबे थे, जिनमें कुछ 2-3 पेजों में फैले हुए थे। फिर मैंने ही उन्हें कहा कि ये इतने लंबे संवाद कैसे एक शराबी कहेगा। नेचुरल नहीं लगेगा।

आप इसे छोटा करें। फिर वह भी मेरी बात से सहमत हो गए। मालूम हो ‘शराबी’ को तब 4.5 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके गाने और डायलॉग जबरदस्त चले। इसमें जयाप्रदा, रंजीत, ओमप्रकाश, प्राण, मुकरी जैसे कलाकार भी थे।