KBC-13 : फैन की फ्लाइंग किस से शरमा गए अमिताभ! सुनाया दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी का ये किस्सा

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का मौजूदा सीजन भी हर बार की तरह धूम मचा रहा है। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला यह क्विज शो ज्ञान और मनोरंजन का अद्भुत संगम है। इसमें होस्ट सदी के महानायक अमिताभ बच्चन तो सबका ध्यान खींचते ही हैं, साथ ही कार्यक्रम में आने वाले कुछ कंटेस्टेंट या ऑडिएंस की हरकतें भी आकर्षण का केन्द्र बन जाती हैं। गुरुवार को टेलीकास्ट हुए केबीसी-13 में भी कुछ लीक से हटकर हुआ।

दरअसल हॉट सीट पर बैठीं कंटेस्टेंट कल्पना दत्ता ने जब 12 लाख 50 हजार के सवाल का सही जवाब दिया, तो एक महिला ने अमिताभ को फ्लाइंग किस दिया। इससे अमिताभ शरमा गए और ऑडिएंस में मौजूद अन्य लोगों की हंसी भी नहीं रुकी। हाजिरजवाबी के लिए मशहूर अमिताभ ने मजाक में कहा कि मैडम देखिए, हमारे वैवाहिक जीवन में बहुत बड़ी अड़चन हो गईं है आप। इतने सारे आपने किसेज भेज दिए क्या बताएं आपको।


बिरयानी को लेकर अमिताभ-फरहा ने किया मजाक

इस बार खास 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में कुछ स्पेशल देखने को मिलेगा। हॉट सीट पर स्टार कंटेस्टेंट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कोरियोग्राफर फराह खान नजर आएंगी। फराह ने अमिताभ संग खूब मजाक किया। उन्होंने कहा कि वेज बिरयानी एक धोखा है। अमिताभ ने फराह को उन्हें बिरयानी न खिलाने के लिए टीज किया।

तो फराह ने जवाब दिया कि सर देखो आप शाकाहारी हो और हमारे घर में शाकाहारी बिरयानी जैसी कोई चीज बनती ही नहीं है। अमिताभ ने फराह से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि शाकाहारी बिरयानी जैसी कोई चीज नहीं होती। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि इसे 'वेजिटेबल पुलाव' कहा जाता है। इसके बाद उन्होंने मजाक में टिप्पणी की और केबीसी-13 टीम से कहा कि ऐ गाड़ी मंगवाओ मुझे जाना है यहां से।


रणवीर कर रहे थे दीपिका की ओर इशारे, लेकिन अमिताभ…

शो के दौरान अमिताभ ने दीपिका और उनके पित रणवीर सिंह की लव स्टोरी का एक किस्सा सुनाया। अमिताभ कहते हैं कि हमारे साथ एक दुर्घटना हो गई। हमारे यहां इंडस्ट्री में कई अवार्ड फंक्शन होते रहते हैं। तो ऐसे ही एक फंक्शन में हम भी गए हुए थे। उस फंक्शन में रणवीर परफॉर्म कर रहे थे। वे एक क्रेन के जरिए ऊपर से नीचे आ रहे थे। खूब गाने बज रहे थे। वे ऊपर से नीचे आ रहे थे।

जैसे ही वे मेरे थोड़े करीब आए उन्होंने अपनी अंगुलियों से कुछ इशारा किया। मुझे वो समझ नहीं आया मगर मैंने उन्ही के अंदाज में उन्हें जवाब दिया। ये सिलसिला कुछ देर चलता रहा। इस पर मेरे बाजू में बैठीं जयाजी ने मेरे कान में कहा कि ये तुम्हारे लिए नहीं कर रहा है। बगल में दीपिकाजी बैठी हुई थीं। ये सब जो था ये तब से चल रहा छा और तब इनका ब्याह नहीं हुआ था।