KBC12 / 50 लाख के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने छोड़ा गेम, क्या आप जानते है इसका सही जवाब?

'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) को लेकर दर्शकों में काफी क्रज बना हुआ है। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) केबीसी 12 का संचालन पूरे उत्साह और उल्लास के साथ कर रहे हैं। बुधवार के एपिसोड की शुरुआत मंगलवार की कंटेस्टेंट फरहत नाज के साथ हुई। रायबरेली की रहने वाली फरहत ने 9वें सवाल (1 लाख 60 हजार) से खेल की शुरुआत की और काफी तेजी से उन्होंने खेल को आगे बढ़ाया। फरहत जहां श्योर होती थीं वहां वह तपाक से जवाब देतीं और जहां भी उन्हें डाउट होता वह तुरंत लाइफलाइन का इस्तेमाल करतीं।

हालांकि इस तरह से लाइफलाइन्स का इस्तेमाल करना उन्हें कहीं न कहीं भारी भी पड़ा। क्योंकि 25 लाख के सवाल तक पहुंचते-पहुंचते फरहत अपनी सभी लाइफलाइन गवां चुकी थीं। हालांकि बावजूद इसके रायबरेली उत्तर प्रदेश से आईं फरहत ने 50 लाख के सवाल का भी सामना किया।

क्या था सवाल?

50 लाख रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल था-

1857 के विद्रोह के दौरान लखनऊ का नेतृत्व करने वाली बेगम हजरत महल का वास्तविक नाम क्या था?

इसके ऑप्शन थे-

A. बीबी मुबारिका
B. मेहर-उन-निसा
C. सिकंदर जहां
D. मुहम्मदी खानुम

इस सवाल का जवाब फरहत आश्वस्त को नहीं पता था लिहाजा उन्होंने क्विट करने का फैसला किया। खेल छोड़ने से पहले उन्होंने ऑप्शन A चुना था लेकिन सवाल का सही जवाब था ऑप्शन D यानि मुहम्मदी खानुम। फरहत कौन बनेगा करोड़पति के मंच से 25 लाख रुपये की धनराशि जीतकर घर लौटीं।