2 News : कैटरीना ने देवर की गर्लफ्रेंड को यूं किया बर्थडे विश, किरण के जन्मदिन पर अनुपम ने की सिकंदर की शादी की बात

एक्ट्रेस शरवरी वाघ फिलहाल अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा बिजनेस कर रही है और इसमें शरवरी के अभिनय की भी तारीफ हो रही है। बहरहाल शरवरी आज शुक्रवार (14 जून) को अपना जन्मदिन मना रही हैं। वह 28 साल की हो गई हैं। उन्हें चाहने वाले फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के साथी सोशल मीडिया के माध्यम से खूब बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

एक्टर विक्की कौशल की पत्नी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी उन पर खास अंदाज में प्यार लुटाया है। कैटरीना ने शरवरी की एक फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। इसमें शरवरी येलो कलर की ड्रेस में कैमरे के आगे पोज बनाती हुई दिख रही हैं। बता दें कि शरवरी, कैटरीना के देवर सनी कौशल की गर्लफ्रेंड हैं। कैटरीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे शरवरी। ये साल तुम्हारे लिए सबसे अच्छा साल हो और डांस फ्लोर पर लास्ट पर्सन होना कभी बंद मत करना।”

इसके साथ कैटरीना ने डांसिंग गर्ल और व्हाइट हार्ट इमोजी भी शेयर की। शरवरी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह अब जॉन अब्राहम और तमन्ना भाटिया के साथ ‘वेदा’ फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। उसी दिन श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ भी थिएटर्स में दस्तक देगी। यानी इन तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा। शरवरी इसके अलावा आलिया भट्ट के साथ यश राज की स्पाई यूनिवर्स की एक फिल्म में भी अपना जलवा बिखेरेंगी। उल्लेखनीय है कि शरवरी के दिवंगत नाना मनोहर जोशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

अनुपम खेर ने पत्नी किरण खेर के 72वें जन्मदिन पर लिखा ये प्यारभरा नोट

एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं किरण खेर का आज शुक्रवार (14 जून) को 72वां जन्मदिन है। किरण को उनके जन्मदिन पर ढेरों दोस्तों, परिवार और फैंस से शुभकामनाएं मिल रही हैं। उनके पति और दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी उन्हें स्पेशल स्टाइल में प्यार से सराबोर शुभकामनाएं दी हैं। अनुपम ने लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रिय #किरण!! ईश्वर आपको दीर्घायु, स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन प्रदान करें। आप प्रतिभा, ईमानदारी और मानवीय गरिमा की शक्ति हैं।

#चंडीगढ़ के लोगों के प्रति एक सांसद के रूप में आपका समर्पण अनुकरणीय रहा है। आपने जीवन की सभी चुनौतियों का बहुत साहस के साथ सामना किया है। हो सकता है कि आप जिस एक वाक्य का बेसब्री से इंतजार कर रही हों, बस अब सिकंदर की शादी हो जाए तो मैं सुख की सांस ले लूंगी। जल्द ही ऐसा भी हो! आपका जीवन मंगलमय हो! हमेशा प्यार और प्रार्थनाएं।” कई मशहूर हस्तियों ने भी किरण को विश किया है। एक्टर व फिल्ममेकर राकेश रोशन ने लिखा, “किरण को जन्मदिन की बधाई और हमेशा खुशियां मिलें।”

एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने लिखा, “किरण मैम को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आपको हमेशा खुशी, प्यार, अच्छी सेहत और ढेर सारी हंसी की शुभकामनाएं।” किरण ने ‘देवदास’, ‘मैं हूं ना’, ‘हम तुम’, ‘वीर जारा’, ‘रंग दे बसंती’, ‘मंगल पांडे’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘दोस्ताना’, ‘सिंह इज किंग’ और ‘अपने’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। वह इन दिनों फिल्मों में तो नजर नहीं आ रही लेकिन रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज की भूमिका निभाती दिखती हैं।