एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज मंगलवार (16 जुलाई) को अपना जन्मदिन मना रही हैं। कैटरीना 41 साल की हो गई हैं। कैटरीना को इस मौके पर उनके चाहने वाले फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग तहे दिल से बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इससे पहले कैटरीना ने रविवार को मंगलुरु के फेमस मंदिर कुट्टारू कोरागज्जा मंदिर में खास पूजा-अर्चना की। इस मौके पर वहां मौजूद एक्टर सुनील शेट्टी, उनके बेटे अहान, बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल ने भी मंदिर में पूजा की।
अब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि कोरागज्जा कर्नाटक के सीमावर्ती क्षेत्रों में पूजे जाने वाले एक खास लोक देवता हैं। उन्हें लोग शराब और पान पत्ते का भोग लगाते हैं। सूत्रों ने बताया कि तुलुनाडु इलाके के रहने वाले सुनील शेट्टी परिजनों के साथ देवता के सम्मान में आयोजित पारंपरिक अनुष्ठान 'कोला' में शामिल हुए। हालांकि कैटरीना ने 'कोला' में हिस्सा नहीं लिया।
मंदिर प्रशासन ने मीडिया को सेलेब्रिटीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी लेकिन स्थानीय लोगों ने तस्वीरें खींचकर इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। कोरागज्जा मंदिर में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के कई कलाकार दर्शन पूजन के लिए आते हैं। इससे पहले शिल्पा शेट्टी, पूजा हेगड़े, ऐश्वर्या राय बच्चन और रजनीकांत भी यहां दर्शन कर चुके हैं। बता दें कि कैटरीना इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों की वजह से जमकर हेडलाइन्स में बनी हुई हैं।
हाल ही अंबानी फैमिली के फंक्शन में जब कैटरीना नजर आईं तब उनका हल्का बेबी बंप भी दिखा था, लेकिन अभी तक कपल ने इस खबर पर चुप्पी साधी हुई है। विक्की कहते हैं कि जब भी कुछ ऐसा होगा सबसे पहले वे फैंस को बताएंगे। कैटरीना के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म इसी साल रिलीज हुई ‘मैरी क्रिसमस’ थी, जिसमें उनके अपोजिट साउथ इंडियन एक्टर विजय सेतुपति थे।
साल 2003 में आई थी कैटरीना की पहली फिल्म ‘बूम’, अक्षय-सलमान के साथ की कई फिल्में16 जुलाई 1983 को हांगकांग में जन्मीं कैटरीना कैफ ने 14 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से अपने करिअर की शुरुआत की। वह मॉडलिंग करने के उद्देश्य से मुंबई आई थीं और इसी दौरान उनकी मुलाकात फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद से हुई। कैजाद उन दिनों ‘बूम’ बना रहे थे। उन्होंने कैटरीना को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया जिसे एक्ट्रेस ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। वर्ष 2003 में आई ‘बूम’ आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित थी।
फिल्म में अमिताभ बच्चन और जैकी श्राफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वर्ष 2005 में रिलीज फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से कैटरीना ने पहली बार सफलता का स्वाद चखा। कैटरीना की अक्षय कुमार के साथ जोड़ी काफी पसंद की जाती है। दोनों सबसे पहले वर्ष 2006 में प्रदर्शित फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए’ में एक साथ नजर आए।
फिर वे 2007 में ‘नमस्ते लंदन’ में नजर आए और फिल्म हिट रही। इसके बाद दोनों को ‘वेलकम’, ‘सिंह इज किंग’, ‘दे दना दन’ और ‘तीसमार खान’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। कैटरीना ने सलमान के साथ भी ‘मैंने प्यार क्यूं किया’, ‘पार्टनर’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘भारत’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में काम किया।
कैटरीना ने वर्ष 2021 में विक्की कौशल के साथ शादी कर ली। कैटरीना के खाते में ‘अपने’, ‘रेस, न्यूयॉर्क’, ‘ब्लू’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘राजनीति’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘मेरे बद्रर की दुल्हन’, ‘जब तक है जान’, ‘धूम 3’, ‘बैंग बैंग’, ‘फैंटम’, ‘फितूर’, ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में भी हैं।