एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने डिफरेंट मूड्स को पेश किया है। दो फोटो में कैटरीना दिल खोलकर हंस रही हैं तो दो फोटो में थोड़ी संजीदा नजर आ रही हैं। कैटरीना ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मूड्स...'। कैटरीना की यह फोटो जैसे ही इंस्टाग्राम पर आई फैंस के लाइक्स की बौछार शुरू हो गई। इस फोटो को अभी तक 14 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इससे कैटरीना की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
टी शर्ट और पैंट में नजर आ रही हैं कैटरीना
कैटरीना ने टी
शर्ट और पैंट पहन रखी है। इसमें उनके बाल बंधे हुए हैं। इसके अलावा
उन्होंने हल्का मेकअप कर रखा है। उनके घर में रखी टेबल और योगा मैट भी नजर आ
रही है। आमिर खान की मूवी दंगल में काम कर चुकीं फातिमा सना शेख ने उनकी
फोटो पर 'क्यूटी' लिखकर कमेंट किया है। वहीं बॉलीवुड से जुड़ी कई अन्य
हस्तियों ने भी कमेंट किए हैं। कैटरीना की आने वाली फिल्मों में
‘सूर्यवंशी’, 'फोन भूत' और 'टाइगर 3' शामिल हैं। विकी कौशल को कर रही हैं डेट
कैटरीना
इन दिनों अभिनेता विकी कौशल को डेट कर रही हैं। दोनों हॉलीडे पर भी साथ गए
थे। कैटरीना और विकी को कई मौके पर साथ देखा गया है। दोनों ने अभी तक अपने
रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है। हालांकि सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन ने
जूम को दिए एक इंटरव्यू में दोनों के अफेयर की पुष्टि की थी। कैटरीना का
अफेयर इससे पहले रणबीर कपूर के साथ था। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप
हो गया। कैटरीना-सलमान को लेकर भी कई खबरें आई थीं।