विदेशों में भी बज रहा है कार्तिक आर्यन की सफलता की डंका, ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा यह सम्मान

कार्तिक आर्यन मौजूदा दौर में उन चुनिंदा हीरो में से एक हैं, जिनका फिल्म इंडस्ट्री में पहले से कोई माई-बाप नहीं था। कार्तिक ने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई है। चॉकलेटी हीरो कार्तिक युवा दिलों की धड़कन हैं। कार्तिक लुकिंग में स्मार्ट होने के साथ अपनी अदाकारी से भी दर्शकों को लुभा रहे हैं। आज की सभी हीरोइनों के साथ उनकी जोड़ी जमती है। कार्तिक को इंडस्ट्री का मोस्ट एलिजिबल बेचलर माना जा रहा है। कार्तिक की सफलता के चर्चे देश के साथ विदेशों में भी है। यह बात लगातार साबित हो रही है।

अब ऑस्ट्रेलिया में 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) ने घोषणा की है कि कार्तिक को 11 अगस्त को भारतीय सिनेमा के द राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ इंडियन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्तिक की उपलब्धियों और भारतीय सिनेमा की दुनिया पर उनके असर को देखते हुए विक्टोरिया की गवर्नर पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगी। IFFM कार्तिक की फिल्मों की स्क्रीनिंग भी करेगा, जिनमें सत्यप्रेम की कथा और भूल भुलैया 2 का नाम है।

अवार्ड को लेकर कार्तिक आर्यन ने दी यह रिएक्शन

सम्मान को लेकर कार्तिक ने कहा कि मैं इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए विक्टोरियन सरकार और फेस्टिवल के प्रति बहुत आभारी हूं और IFFM में इसका जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं। भारतीय सिनेमा में मेरे काम के लिए यह सम्मान हासिल करना बहुत बड़ा सौभाग्य है। मैंने हमेशा कहानी कहने की शक्ति और फिल्मों से दिलों को छूने और दिमाग को प्रेरित करने की क्षमता पर भरोसा किया है। मैं सिनेमा के जादू को सेलिब्रेट करने के लिए बेकरार हूं।

IFFM 11 से 20 अगस्त तक चलेगा। इसमें 20 भाषाओं में 100 से अधिक फिल्में रिलीज की जाएंगी। कार्तिक के आगामी प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो अनुराग बसु द्वारा निर्देशित एक लव स्टोरी, “भूल भुलैया 3”, हंसल मेहता की “कैप्टन इंडिय“ और कबीर खान की चंदू चैंपियन जैसी फिल्में हैं।