2 News : कार्तिक आर्यन के कार कलेक्शन में जुड़ी रेंज रोवर, शेयर की फोटो, किरण खेर ने भी खरीदी लग्जरी कार

मौजूदा दौर के सबसे चहेते हीरो में से एक कार्तिक आर्यन ने एक लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी कीमत होश उड़ाने वाली है। कार्तिक के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जहां वे मुंबई स्थित आवास पर नई कार के साथ दिख रहे हैं। कार्तिक ने अपने कार कलेक्शन में रेंज रोवर एसवी को शामिल कर लिया है। काले रंग की इस कार की कीमत 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कार्तिक को उनके परिवार के साथ देखा जा सकता है।

कार्तिक ने सबसे पहले कार के सामने नारियल फोड़ा और फिर आरती की। इस दौरान वे नंगे पैर नजर आए। इन तस्वीरों के अलावा कार्तिक आर्यन ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कार की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी है। कार्तिक ने अपने पेट कटौरी के साथ एक बेहद क्यूट तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में कार्तिक अपनी कार की डिग्गी में कटौरी के साथ लेटे नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है- “हमारी रेंज थोड़ी बढ़ गई है।”

कार्तिक लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। कार्तिक के पास पहले से ही बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520डी, मैकलारेन जीटी, मिनी कूपर एस, लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल और पोर्श 718 बॉक्सस्टर भी हैं। कार्तिक को बाइक का भी बहुत शौक है। कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जून में डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह अब पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है। कार्तिक फिलहाल 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग में बिजी हैं।

अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने खरीदी जीएलएस मर्सिडीज

अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी और अभिनेत्री किरण खेर (71) ने हाल ही में खुद को गिफ्ट में नई गाड़ी दी है। किरण ने सफेद रंग की GLS मर्सिडीज खरीदी है, जो कई और नामी बॉलीवुड सितारों के पास है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किरण की इस गाड़ी की कीमत 1.65 करोड़ रुपए है। किरण की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह कार के साथ तस्वीर खिंचवाती हुई दिख रही हैं।

उल्लेखनीय है कि किरण ने साल 1983 में आई पंजाबी फिल्म 'आसरा प्यार दा' से एक्टिंग करिअर की शुरुआत की थी। किरण ने 1988 में 'सरदारी बेगम' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। किरण इसके बाद ‘देवदास’, 'टोटल सियापा', 'रंग दे बसंती', 'अजब गजब लव', 'मम्मी पंजाबी', 'सिंह इज किंग', 'ओम शांति ओम', 'एक्शन रिप्ले' जैसी फिल्मों में नजर आईं।

किरण आखिरी बार साल 2014 की फिल्म ‘खूबसूरत’ में दिखाई दी थीं, जिसके बाद वह मुख्य रूप से अपने राजनीतिक करिअर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। किरण साल 2009 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें चंडीगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया था। चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई। किरण साल 2019 में भी चंडीगढ़ से चुनाव जीतने में सफल रहीं।