2 News : करिश्मा कपूर को 50वें जन्मदिन पर करीना ने यूं किया विश, रणवीर की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

रणधीर कपूर और बबीता की बेटी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 90 के दशक की फिल्मों में अपने हुस्न और अदाकारी का जादू जमकर बिखेरा। फैंस उनके खुमार में डूबे रहे। एक तो कपूर फैमिली की सदस्य और दूसरी बला की खूबसूरत, इन बातों ने उन्हें मीडिया और सिनेप्रेमियों की चहेती बना दिया। करिश्मा आज मंगलवार (25 जून) को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर करिश्मा के लिए सोशल मीडिया पर बधाइयों और शुभकामनाओं का अंबार लगा हुआ है। करिश्मा की छोटी बहन एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक खास पोस्ट शेयर की है।

दोनों बहनों में जबरदस्त बोंडिंग है, इसकी झलक वे अक्सर दिखाती रहती हैं। अब करीना ने करिश्मा की तस्वीरों का खूबसूरत वीडियो कोलाज बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इनमें करिश्मा की थ्रो-बैक फोटो होने के साथ वह करीना के बेटों तैमूर और जेह के साथ खेलती दिख रही हैं। करीना ने कैप्शन में लिखा, “मेरे अल्टीमेट हीरो को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ये 50 साल की उम्र, 30 की साल की तरह हैं। ब्रेकफास्ट, ढेर सारी कॉफी और एपेरोल, शानदार बैग, मेरे साथ लंबी बातचीत, हंसी और डांस, चाइनीज फूड और हमेशा अपने दो बच्चों के साथ हर समय। मैं आपके लिए यही कामना करती हूं।”

करिश्मा और करीना की बेस्ट फ्रेंड्स मलाइका और अमृता अरोड़ा ने भी बर्थडे गर्ल के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है। दोनों अभिनेत्रियों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर करिश्मा के साथ कई सारी तस्वीरें अपलोड कर शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि करिश्मा इन दिनों कम ही फिल्मों में नजर आती हैं। वह अपने दोनों बच्चों की परवरिश में बिजी हैं। उनका बिजनेसमैन संजय कपूर से तलाक हो चुका है।

'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी : गोधरा कांड' मूवी में रणवीर शौरी की है अहम भूमिका

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी : गोधरा कांड' का ट्रेलर आज मंगलवार (25 जून) को रिलीज हो गया। फिल्म में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट एक्टर रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में हैं। इसमें मनोज जोशी, हितु कनोडिया, डेनिश घुमरा, गणेश यादव, मकरंद शुक्ला जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर एमके शिवाक्ष हैं।

ट्रेलर एक मिनट 34 सैकंड का है। शुरुआत में गोधरा कांड का भयानक दृश्य दिखाया गया है, जिसे देख आप अनुमान लगा सकते हैं कि वहां कैसा मंजर रहा होगा। इसमें न्याय के लिए पीड़ितों की लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म में रणवीर ने वकील का किरदार निभाया है, जो गोधरा कांड में पीड़ित लोगों के लिए लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। रणवीर कोर्ट को बताते हैं कि साबरमती ट्रेन को जलाया नहीं गया था बल्कि उसे जलने दिया गया था।

फिल्म साल 2002 में गुजरात में हुए दंगे पर बनी है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस दंगे पर अभी तक 'चांद बुझ गया, 'परजानिया', 'फिराक' जैसी कई फिल्में और डाक्यूमेंट्री बन चुकी है। बता दें 27 फरवरी 2002 को गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग में 60 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।