तैमूर और जेह के झगड़ों से परेशान हो जाती हैं करीना, ‘टशन’ के लिए साइज जीरो करने के सवाल पर दिया यह जवाब

एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। करीना ने इन दोनों लाइफ के बीच तालमेल बना रखा है। करीना की फिल्म ‘क्रू’ 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें करीना के साथ दो और दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू व कृति सेनन हैं। बहरहाल करीना ने अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (जेह) की परवरिश के बारे में ‘द रणवीर शो’ पॉडकास्ट में खुलकर बात की और माना कि उन्हें दोनों की साथ परवरिश करना ‘मुश्किल’ लगता है।

पति सैफ अली खान का ज्यादातर समय उनके झगड़ों को सुलझाने में ही निकल जाता है, क्योंकि वे आपस में बहुत झगड़ा करते हैं। तैमूर फिलहाल 7 साल के हैं जबकि जेह पिछले महीने 3 साल के हुए हैं। तैमूर, जेह को काफी बुली करते हैं, परेशान करते हैं। लेकिन जेह इन सबके बाद भी तैमूर के सामने नहीं झुकते। करीना से जब पूछा गया कि वह अपने बेटों से क्या कहती हैं तो उन्होंने खुलासा किया कि फिलहाल यह ऐसा ही है जैसे “एक-दूसरे से मत लड़ो।”

अभी भी, हम घर पर थे और मैं तैयार हो रही थी (इस इंटरव्यू के लिए) और अचानक मैंने सैफ को तेज आवाज में चिल्लाते हुए सुना। वह चिल्ला रहे हैं, “तुम ऐसा नहीं करोगे, तुम नहीं करोगे…” करीना ने कहा कि तैमूर अब बड़ा भाई है इसलिए वो हक जमाता है। वह जेह को धमकाता है, उसे खींचता है, उसे धक्का भी देता है। वहीं जेह बस ये जताने की कोशिश करता है कि जैसे ‘तुम मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते…’ तो फिलहाल, सैफ और मैं एक जैसे हैं और ये सोच रहे हैं कि क्या हो रहा है। यह बेहद कठिन है।

हमने दो लड़कों के बारे में नहीं सोचा था, यह पागलपन है। लेकिन वे दोनों अपने आपमें बहुत अलग-अलग पर्सनलिटी हैं। वे मजबूत व्यक्तित्व वाले हैं और आप ये अभी से बता सकते हैं। उनका अपना व्यक्तित्व है। मेरा छोटा बच्चा ऐसा है, “मैं धक्का-मुक्की करने वाला नहीं हूं। ये मेरा रूम है, तुम मेरे कमरे में नहीं आओगे।” जब से तैमूर ने WWE देखा है, बाकि के बच्चों की तरह वो भी ग्लव्स पहनकर जेह पर अटैक करता है। दोनों की पर्सनलिटी 15-15 मिनट में बदलती रहती है। बस उन्हें खाना चाहिए और वे दौड़ लगा देते हैं।

मुझे साइज जीरो में भी आने में डेढ़ साल लगे थे : करीना

'द रणवीर शो' पॉडकास्ट के दौरान करीना से उनके उस लुक के बारे में पूछा गया जब साल 2008 में आई फिल्म 'टशन' के लिए उन्होंने साइज जीरो किया था। रणवीर अलाहाबादिया ने करीना से पूछा कि 'टशन' के दौरान साइज जीरो करने में उनके मानसिक स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ा था? इसके जवाब में करीना ने कहा कि मैं एम्बिशयस जरूर हूं लेकिन इस हद तक नहीं की मैं खुद को या अपनी मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचाऊं।

मुझे साइज जीरो में भी आने में डेढ़ साल लगे थे और यह मेरे लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था क्योंकि मैंने अपने करिअर में पहली एक्शन फिल्म की थी। रणवीर ने उनसे पूछा कि क्या वह दोबारा ऐसा करेंगी? करीना ने कहा कि अब हम एक ऐसी जेनरेशन में रह रहे हैं जहां सब कुछ स्वीकार किया जाता है और मैं यह नहीं कहना चाहूंगी कि एक एक्शन फिल्म के लिए इस तरह के बॉडी टाइप को स्वीकार किया जाएगा। मुझे लगता है, आज हर कोई वह कर सकता है जो वह करना चाहता है इसलिए मैं अब एक्शन फिल्म के लिए भी तैयार हूं। मुझे साइज जीरो होने की जरूरत नहीं है।