न सैफ न शाहिद, करीना कपूर के बाथरूम में सालों तक लगी रहीं इन दो सुपरस्टार्स की तस्वीरें – सलमान ने किया मजेदार खुलासा!

बॉलीवुड की स्टाइल आइकन और हमेशा चर्चाओं में रहने वाली ‘बेबो’ यानी करीना कपूर खान आज 44 की उम्र में भी उतनी ही ग्लैमरस और दिलकश नजर आती हैं, जितनी वो अपनी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में थीं। इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा वक्त बिता चुकी करीना की फैन फॉलोइंग आज भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि कभी बेबो खुद भी किसी की दीवानी हुआ करती थीं — और वो भी दो सुपरस्टार्स की, जिनके नाम सुनकर शायद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाए। ये न तो उनके पति सैफ अली खान थे, और न ही उनके एक्स-बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर।

दरअसल, करीना के बाथरूम की दीवारें सालों तक दो खास सितारों की तस्वीरों से सजी रहीं। उनमें से एक के साथ करीना ने बड़े पर्दे पर बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया और दूसरे ने 90 के दशक में देशभर की लड़कियों के दिलों पर राज किया। अब इस फैनगर्ल फेज का मजेदार खुलासा खुद सलमान खान ने किया है।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में हुआ खुलासा

यह मजेदार किस्सा सामने आया 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन में, जहां सलमान खान पहले गेस्ट बनकर पहुंचे। कपिल शर्मा ने शो के दौरान सलमान से हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा, क्या कभी किसी ने आपका पोस्टर किसी अजीब-सी जगह पर लगाया है? सलमान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, हां, सुना है कि करीना कपूर के बाथरूम में मेरा पोस्टर था। वो तब 8 या 9 साल की थीं। लेकिन जैसे ही वो 15-16 की हुईं, मेरा पोस्टर हट गया और उसकी जगह आ गया राहुल रॉय!

सलमान और राहुल रॉय, बेबो की दीवारों पर राज करते थे

करीना की ये मासूम फैनगर्ल फीलिंग वाकई दिल छू लेने वाली है। एक तरफ सलमान खान, जिनके साथ वो बाद में 'बॉडीगार्ड' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में नज़र आईं और दूसरी तरफ राहुल रॉय, जिनकी ‘आशिकी’ फिल्म ने पूरे देश में इमोशनल तूफान मचा दिया था। उस दौर में हर किशोर दिल कुछ ऐसा ही करता था – बाथरूम की दीवारों पर पोस्टर चिपकाकर अपने हीरो को हर सुबह और शाम देखना।

शो में और भी मजेदार बातें

शो के दौरान एक और दिलचस्प बात तब हुई जब सलमान ने बताया कि एक बार आमिर खान ने उनसे और शाहरुख से कहा था, चलो कहीं ऐसी जगह चलते हैं जहां हमें कोई न जानता हो। इस पर अर्चना पूरन सिंह ने झट से चुटकी लेते हुए कहा, ऐसी कोई जगह है ही नहीं जहां आप तीनों को कोई न जानता हो। चांद पर जाने की कोशिश कर लो!

सलमान का वर्कफ्रंट भी है शानदार


बात करें सलमान के काम की, तो हाल ही में उनकी फिल्म 'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सलमान खान हमेशा की तरह अपने चाहने वालों को एंटरटेन करने में जुटे हुए हैं।