2 News : सेट पर शराब पीकर आने लगे थे करण पटेल, इधर-इस एक्टर ने CPR देकर बचाई जान, Video वायरल

करण पटेल टेलीविजन की दुनिया के मशहूर अभिनेता हैं। एक समय करण की तूती बोलती थी। करण की वजह से हर शो हिट रहता था। हालांकि इतनी सफलता उन्हें हजम नहीं हुई और करिअर के पीक पर वे बहुत गलतियां कर बैठे, जिसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। वे स्टारडम को संभाल नहीं सके। यहां तक कि करण सेट पर शराब पीकर आने लगे। अब एक इंटरव्यू में करण ने जिंदगी के सबसे खराब दिनों की याद शेयर की।

बता दें कि करण ने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘गुमराह’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कस्तूरी’, ‘ये है मोहब्बतें’ जैसे शो में काम किया। उनकी फिल्म ‘डारन छू’ 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। करण ने इंटरव्यू में कहा कि ‘कस्तूरी’ सीरियल बंद होने का एकमात्र कारण मैं था। ये बहुत कम लोगों को मालूम है। तब मेरा व्यवहार अनियमित था। मैं सुपरस्टार था। सोचता था मेरे बिना शो नहीं चलेगा, इसे बंद करने की नौबत आएगी।

फिर मुझे एहसास हुआ कि किसी को भी छोड़ा नहीं जा सकता। मीडियम से बड़ा कोई नहीं है। आपका दिखना जरूरी है, यदि आप उस मीडियम की इज्जत नहीं करोगे तो जिंदगी में कुछ भी अचीव नहीं कर पाओगे। शो बंद होने से मैं ढाई-तीन वर्ष तक बेरोजगार रहा। लोगों को लगता था मैं ब्रेक पर हूं मगर मैं नहीं था।

मैंने जो भी गलती की थी, उसके कारण कोई मुझे शो में नहीं लेना चाहता था। मेरे सेट पर शराब पीने की बातें सहीं हैं। यदि आपने बेवकूफी की है तो उसे मानने की हिम्मत होनी चाहिए। मैंने गलतियों से सबक सीखा। हर किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं। ये आम बात है। अब मैं पुरानी गलतियों को फिर से नहीं दोहराता।

एक्टर गुरमीत चौधरी ने शख्स को बेहोश देख फटाफट संभाला

एक्टर गुरमीत चौधरी ने टेलीविजन के साथ-साथ बॉलीवुड में भी पहचान बनाई है। गुरमीत ने अब कुछ ऐसा किया है जिससे वे रील लाइफ के बजाय सबके रियल लाइफ हीरो बन गए हैं। सोशल मीडिया पर गुरमीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक शख्स को सीपीआर देते नजर आ रहे हैं। मुंबई की सड़क पर एक शख्स को बेहोश देख गुरमीत उसे बचाने की कोशिश में लग गए।

गुरमीत ने उस शख्स को सीपीआर दिया और अस्पताल में भर्ती करवाया। गुरमीत के समय रहते सही कदम उठाने से उस व्यक्ति की जान बच गई। वीडियो में गुरमीत को उस व्यक्ति के दिल को पंप करते हुए और किसी व्यक्ति की मदद मांगते हुए देखा जा सकता है। गुरमीत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में देबिना बनर्जी के साथ गुपचुप तरीके से शादी की थी। कपल ने 2021 में बंगाली रीति-रिवाज से दोबारा शादी कर ली। उनके दो बेटियां हैं।

गुरमीत की प्रोफेशनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्हें 'गीत हुई सबसे पराई' से काफी शौहरत मिली थी। बाद में 'रामायण' में श्रीराम के रूप में भी उन्हें खूब तारीफें मिलीं। गुरमीत 'झलक दिखला जा 5', 'नच बलिए 6' और 'खतरों के खिलाड़ी 5' जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं। गुरमीत ने फिल्म 'खामोशियां' से बॉलीवुड में एंट्री की थी।