2 News : करण ने पिता यश जौहर को बर्थ एनिवर्सरी पर यूं किया याद, इस एक्टर ने जताई तापसी के बयान से असहमति

करण जौहर के पिता और धर्मा प्रोडक्शंस के संस्थापक दिग्गज फिल्ममेकर रहे यश जौहर की आज शुक्रवार (6 सितंबर) को 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर करण ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता की अनदेखी तस्वीरें साझा करने के साथ भावुक कर देने वाला नोट लिखा। करण ने 4 पुरानी तस्वीरें साझा की हैं और हर एक तस्वीर के लिए उन्होंने अलग-अलग नोट लिखा है। करण ने लिखा, “आज पापा के जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं।

1. परिवार के साथ गले मिलने का एक छोटा सा पल। 2. मेरा 30वां जन्मदिन। मैंने फिल्म निर्देशित की थी। दुनिया के सामने आई और मुझे लगता है कि पिता को इस पर गर्व था। 3. जैसा कि मैंने कहा... बहुतायत में। 4. उनके साथ मंच पर साझा किया गया एक पल... मेरे दिमाग और दिल में बस गया। हर दिन आपकी याद आती है पापा।”

बता दें करण हमेशा पिता को याद करते रहते हैं। उनका जून 2004 में कैंसर से निधन हो गया था। वे जाने-माने निर्माता थे। उन्होंने 'दोस्ताना', 'दुनिया', 'अग्निपथ', 'गुमराह', 'डुप्लीकेट', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों का निर्माण किया। यश ने 1950 के दशक की शुरुआत में एक पब्लिसिस्ट और स्टिल फोटोग्राफर के रूप में अपना करिअर शुरू किया था और 1951 की फिल्म ‘बादल’ पर काम किया था।

नेपोटिज्म पर तापसी के बयान को लेकर एक्टर अमित सियाल ने कहा...

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई भतीजावाद) और आउटसाइडर्स को लेकर बयान दिया था। तापसी ने कहा था कि स्टार किड्स एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और एक-दूसरे की फिल्मों को प्रमोट करते हैं, जबकि आउटसाइडर्स में ऐसी यूनिटी कम देखने को मिलती है। अब तापसी के इस बयान पर अभिनेता अमित सियाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए असहमति जताई है। उन्होंने इसे गलत और बेकार की बात बताया।

अमित ने एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में कहा कि स्टार किड्स का एक-दूसरे के साथ अच्छा संबंध होना स्वाभाविक है क्योंकि वे एक ही माहौल में पले-बढ़े हैं और एक ही स्कूल में पढ़े हैं। आउटसाइडर्स का एक-दूसरे के प्रति इतना प्यार होना संभव नहीं है क्योंकि वे अलग-अलग जगहों और संस्कृतियों से आते हैं। वे एक-दूसरे को तभी जानते हैं जब वे एक साथ काम करना शुरू करते हैं।

ऐसे में उनका संबंध वैसा नहीं हो सकता जैसा स्टार किड्स का होता है। स्टार किड्स के माता-पिता भी एक-दूसरे के दोस्त होते हैं, जिससे उनके बीच एक गहरा रिश्ता बनता है। बाहरी लोग एक समूह बनाकर साथ काम करेंगे, यह संभव नहीं है। बता दें अमित ‘मिर्जापुर’ और ‘महारानी’ जैसी वेब सीरीज में अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं।