2 News : शादी को लेकर ट्रोल होने पर भड़के करण ने दिया करारा जवाब, जानें-‘डंकी’ और ‘सालार’ की कुल कमाई

करण जौहर अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चाओं में आते रहते हैं। इन दिनों उनका ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ काफी हिट हो रहा है। इसमें आने वाली सेलिब्रिटी जोड़ी से मीडिया को चटखारेदार मसाला मिल रहा है। शो में करण बॉलीवुड हस्तियों से दिलचस्प अंदाज में सवाल पूछकर उनके अंदरूनी राज खुलवाते हैं। फिलहाल करण खुद पर्सनल लाइफ के कारण लाइमलाइट में हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर शादी नहीं करने की वजह से ट्रोल किया गया।

यूजर्स ने उनसे पूछा कि शादी कब करोगे। साथ ही सलाह दे डाली कि दोनों बच्चों का ध्यान रखने और मां के टाइमपास के लिए शादी कर लो। इस पर करण भड़क गए और उन्होंने ट्रोलर्स की क्लास लगा डाली। करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि कोई भी बहू सास के लिए टाइमपास नहीं होती। मेरी मां मेरे साथ मिलकर बच्चों का अच्छे से ध्यान रखती हैं। मेरी मां को बहू की जरूरत नहीं है।

मेरी मां की जिंदगी में मैं और मेरे बच्चे रुही और यश काफी हैं। उनकी लाइफ हमारे प्यार से भरी हुई है। बहू लाना कोई ऑप्शन नहीं है। अगर मैं कभी लाइफ में शादी करता हूं तो वह मैं अपने लिए करूंगा, वह लड़की मेरा खालीपन भरेगी, किसी और का नहीं। मैं शादी तब करूंगा जब मुझे लगेगा। वैसे भी मेरे बच्चे खुशकिस्मत हैं कि उन्हें मेरी मां का आशीर्वाद मिल रहा है।

‘डंकी’ ने पूरी दुनिया में छुआ 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा, ‘सालार’और ‘एनिमल’...

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'डंकी' को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है और यह वर्किंग डेज में भी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। अब 'डंकी' की कमाई के 8वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 'डंकी' ने गुरुवार (28 दिसंबर) को 9 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

इसी के साथ भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 161.01 करोड़ रुपए हो गया है। पूरी दुनिया की बात करें तो फिल्म 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसने कुल 305 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख की यह पहली फिल्म है। इसमें शाहरुख पहली बार एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर, सतीश शाह, दीया मिर्जा और परीक्षित साहनी भी हैं।

दूसरी ओर, 22 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘सालार’ ने भारत में 7वें दिन महज 5.08 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300.68 करोड़ रुपए का कलेक्शन पूरा कर लिया है। ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास और ‘केजीएफ’ निर्देशक प्रशांत नील के पहली बार ‘सालार पार्ट 1 : सीजफायर’ से साथ आए हैं। फिल्म ने भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर का खिताब अपने नाम कर लिया।

फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ श्रुति हासन, जगपति बाबू, माइम गोपी, श्रिया रेड्डी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 'एनिमल' की बात करें तो इसने बुधवार यानी की 28वें दिन सभी भाषाओं में मिलाकर 0.80 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म की भारत में कुल कमाई 540.84 करोड़ रुपए हो गई है।