करन जौहर की बहुचर्चित फिल्म ‘धड़क 2’ अपने संवेदनशील विषय और देरी के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म जातिवाद और सामाजिक बहिष्कार जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित है और इसका सफर सेंसर बोर्ड की सख्त प्रक्रिया से गुजरते हुए अब 1 अगस्त 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करन जौहर ने न सिर्फ फिल्म के विलंब पर खुलकर बात की, बल्कि सेंसर बोर्ड की “संवेदनशीलता और समझदारी” की भी तारीफ की।
हमने कभी सच कहने से परहेज नहीं कियाकरन जौहर ने कहा कि धर्मा प्रोडक्शन्स हमेशा से उन विषयों को चुनता रहा है जो समाज के लिए मायने रखते हैं। उन्होंने कहा, “धर्मा प्रोडक्शन्स का सिनेमा हमेशा एक सोच के साथ रहा है। हमने बार-बार यह कोशिश की है कि जिम्मेदारी के साथ कहानियां कहें और दर्शकों के दिल को छूने वाले विषयों को सामने लाएं।”
‘धड़क 2’ का ट्रेलर सामाजिक भेदभाव और जातिवादी सोच के खिलाफ एक मुखर संदेश देता है, और जौहर के अनुसार, “सच कहना कभी डर का विषय नहीं रहा।”
इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से पास कराने के लिए 16 कट्स का सामना करना पड़ा। हालांकि करन जौहर ने स्पष्ट किया कि इन कट्स के बावजूद फिल्म की कहानी या उद्देश्य से कोई समझौता नहीं किया गया। उन्होंने कहा,
“हम फिल्ममेकर अक्सर आखिरी वक्त पर काम करते हैं और फिर शिकायत करते हैं कि सेंसर बोर्ड में देरी क्यों हुई। लेकिन इस बार हमने बोर्ड के नजरिए को समझा और समय दिया।”
उन्होंने यह भी कहा कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के भाव और उद्देश्य को समझा और पूरी संवेदनशीलता से प्रक्रिया को पूरा किया।
सेंसरशिप विवादों के बीच CBFC का पक्ष लियाजहां हाल ही में CBFC को फिल्मों जैसे ‘संतोष’, ‘जनकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरल’ और ‘पंजाब 95’ को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है, वहीं करन जौहर ने बोर्ड का बचाव करते हुए कहा कि वह सिर्फ “संवेदनशीलता की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं”। उन्होंने कहा कि फिल्म को थियेटर तक पहुंचने में भले ही वक्त लगा हो, लेकिन बोर्ड का रुख समझदारी भरा रहा।
‘धड़क 2’ का मूल संदेश और कलाकारों की बात‘धड़क 2’ 2018 की तमिल फिल्म ‘परीयरुम पेरुमल’ पर आधारित है और इसके केंद्र में जातिवादी भेदभाव है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। निर्देशन शाज़िया इक़बाल का डेब्यू है, जो अपने दृष्टिकोण और सामाजिक मुद्दों को लेकर प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती हैं।
पहले फिल्म को नवंबर 2024 में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन प्रमाणन प्रक्रिया में देरी के चलते यह अब 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी।